धमतरी

विधायक ने किया अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण
28-Feb-2024 3:21 PM
विधायक ने किया अतिरिक्त कक्ष  निर्माण का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 फरवरी।
विकासखंड के ग्राम पंचायत तिर्रा के कोलियारी शासकीय प्राथमिक शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण कार्यक्रम स्कूल परिसर में अयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू रहे. विशेष रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष घनश्याम साहू, ग्राम पंचायत सरपंच फरीदा बेगम नाशीर खान, अंबिका सिंह प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस, जानकी वट्टी सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, अनीता ठाकुर महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, नासिर खान वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पूजा-अर्चना कर किया गया। 

इस दौरान विधायक का ग्राम वासियों द्वारा फूल माल एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में अतिरिक्त कक्ष बनने से निश्चित ही यहां के विद्यार्थियों को लाभ होगा। विद्यालय विद्या की मंदिर होता है। विद्या ही विकास का मूलमंत्र है। विद्यालय संचालन करने वाले इस सामाजिक कार्य से जुडक़र बचपन को गढऩे का काम करते है। 

उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं को आह्वान किया कि वह आज के इस प्रतिस्पर्धा युग में अपने को मांसिक रुप से तैयार रखे। कहा कि शिक्षा से ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती है भूपेश बघेल जी के कांग्रेस सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति परिवर्तन लाया है। प्रदेश भर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर शिक्षा का नया इतिहास लिखा गया जिससे प्रदेश के उस वर्ग का विकास हो रहा है जिनकी आय निम्न हैं। जो लोग कभी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने में असमर्थ थे। निशुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

इस दौरान हरीश यादव, जयंत नेताम, हीरा ठाकुर, भवर लाल सलाम, देव प्रशाद, दसरथ मरकाम, विक्रम, हेमलाल, अरविंद साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्कूल स्टॉप उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news