महासमुन्द

थर्ड जेंडर के उत्थान के लिए ठोस नीति बनाने की घोषणा
29-Feb-2024 2:02 PM
थर्ड जेंडर के उत्थान के लिए ठोस नीति बनाने  की घोषणा

महासमुंद,29फरवरी। विधानसभा में कांग्रेस के विधायक द्वारिकाधीश यादव ने प्रदेश में थर्ड जेंडर के उत्थान के लिए ठोस नीति बनाने और बजट में प्रावधान करने की मांग उठाई। विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस मांग को स्वीकार भी किया। वहीं उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में थर्ड जेंडर के बेहतर उत्थान के लिए अलग से एक नीति बनाई विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सदस्य द्वारिकाधीश यादव ने थर्ड जेंडर के लिए बजट में प्रावधान नहीं होने का मामला उठाया।

उन्होंने कहा कि भगवान राम जब वनवास के लिए गए तब भी तृतीय लिंग समुदाय के लोग उसी जगह 14 वर्ष तक इंतजार करते रहे। वनवास से लौटने पर भगवान राम पहले उनसे आकर मिले थे। इस बजट में थर्ड जेंडर के लिए कुछ भी नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है उन्हें महतारी वंदन का लाभ मिलेगा या नहीं। इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि थर्ड जेंडर के हितों को ध्यान में रखकर नीति बनाएंगे। उनके उत्थान के लिए काम किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news