बेमेतरा

27 हजार से अधिक महिलाओं का खाता आधार से लिंक नहीं, एकाएक बैंक पहुँचने से हो रही दिक्कत
29-Feb-2024 2:08 PM
27 हजार से अधिक महिलाओं का खाता आधार से  लिंक नहीं, एकाएक बैंक पहुँचने से हो रही दिक्कत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 फरवरी।
महतारी वंदना योजना के तहत आवेदन जमा करने व सूची जारी होने के बाद आधार नंबर से लिंक नहीं हुए खातों को लिंक कराने खाताधारक महिलाएं सुबह से बैंक पहुँच रही है। अधिक संख्या में महिलाओं के पहुँचने से बैंकों में अब्यवस्था फैल गई हैं। जानकारी के मुताबिक जिले में 27 हजार से अधिक महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं है। इसमें आधार अपडेट व अक्रिय खाते भी शामिल है। ऐसे में महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी हो कि जिले के छह परियोजना क्षेत्र के ग्राम पंचायत में निकायों के आंगनबाड़ी केंद्रों में बेमेतरा, साजा, बेरला,नवागढ़ की 2 लाख। 55 हजार से अधिक महिलाओं ने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किया है। आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 25 फरवरी को दावा आपत्ति आमंत्रित की गई थी। जिसके बाद 26 फरवरी से आज तक दावा-आपत्ति का निराकरण किया जा रहा है। इस बीच आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदकों का खाता का आधार लिंक नहीं होने या फिर एक्टिव नहीं होने की जानकारी पोर्टल या बैंकों के माध्यम से हितग्राही को दी गई है। जिले में लगभग 27543 आवेदकों के खाते आधार से लिंक नहीं हुए हैं। अब महिलाओं में अपने खाते को आधार से लिंक करने के लिए संबंधित बैंक में पहुंच रही है। भारी भरकम आवेदकों की संख्या की वजह से बैंकों में भारी भीड़ की स्थिति है। आधार लिंक करने के लिए अधिक भीड़ होने के कारण बैंकों में कदम रखना मुश्किल हो रहा है। इस वजह से बैंकों में दिगर काम कराने से दूसरे खाताधारक परहेज कर रहे हैं।

एक नजर , आंकड़ों पर
आवेदन जमा करने वाली महिलाओं की संख्या 2 लाख 55 हजार, जिले में महिला आवेदकों का खाता अपडेट नहीं 27 हजार, बेमेतरा परियोजना में जमा फार्म -36,365, बेमेतरा परियोजना में खाता अपडेट नहीं - 4495, परियोजना की संख्या -06, अपडेट कराने की अंतिम तिथि 8 मार्च। 

बेमेतरा परियोजना में 4 हजार से अधिक आधार से लिंक नहीं 
बेमेतरा परियोजना के अंतर्गत आने वाले बेमेतरा शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 181 आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 36,365 महिलाओं ने आवेदन प्रस्तुत किया है, जिसमें 29,122 आवेदन ग्रामीण क्षेत्र व 7249 आवेदन शहरी क्षेत्र यानी बेमेतरा नगर पालिका से है। जिले में 36365 आवेदनों में से 4495 आवेदकों का खाता आधार लिंक नहीं होना पाया गया है। जिसमें 521 आवेदकों का खाता एक्टिव नहीं है। परियोजना अधिकारी मनोरमा साहू ने जानकारी दी कि आवेदक महिलाओं को सूचना दी जा रही है। उम्मीद है कि समय पर सभी खातों का आधार लिंक हो जाएगा।

दो माह से जारी लाइन लगाने का क्रम 
60 दिन से किसी न किसी योजना के नाम पर महिलाओं को बैंक, पोस्ट ऑफिस या फिर गैस एजेंसी में आधार अपडेट करने के लिए कतार लगाना पड़ रहा है। हितग्राही मूलक योजना, उज्जवला व मातृ वंदन योजना के तहत सब्सिडी व 1 हजार पाने के लिए महिलाओं को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

समस्या है , केवाईसी फॉर्म भरना 
बैंक में खाते में केवाईसी अपडेट करने के लिए अंग्रेजी में फॉर्म दिए जा रहे हैं। आमतौर पर खाता अपडेट करने के लिए बैंक पहुंचने वालों में ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं की संख्या अधिक है, जिन्हें अंग्रेजी में फॉर्म भरना एक समस्या की तरह लगने लगी है। हितग्राही महिला रेवती बाई व बिसाहीन देवी ने बताया कि हम तो साक्षरता में पड़े हैं, और अंग्रेजी में फॉर्म भरना है। समझ नहीं आ रहा है।

ग्रामीण में कम बैंक, शहर में अधिक 
जिले के बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ में 22 बैंक की 75 शाखाएं संचालित हो रही है। जिले के 75 बैंकों में से 33 बैंक ग्रामीण व 42 बैंक शहर व कस्बे में संचालित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर सरकारी व राज्य ग्रामीण बैंकों के शाखाएं अधिक है। ग्रामीण क्षेत्रों में कम बैंक होने की वजह से वहां के बैंकों पर आधार लिंक कराने वालों का दबाव अधिक हो गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी बीडी पटेल ने बताया कि जिले में 2,55,000 से अधिक महिलाओं ने महतारी वंदना योजना के तहत फॉर्म जमा किए हैं। जिसमें से 27 हजार से अधिक महिलाओं का खाता अपडेट नहीं हैं। अपडेट करने की प्रक्रिया जारी हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news