बेमेतरा

विजन 2047 के सपनों से जुड़े विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी
29-Feb-2024 3:13 PM
विजन 2047 के सपनों से जुड़े  विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 फरवरी।
स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें जिले के चारों विकासखंड के विभिन्न स्कूलों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुदेशा चटर्जी ने की। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा व सांख्यिकी अधिकारी सुनील तिवारी रहे। सहायक जिला परियोजना अधिकारी खिरामन वर्मा ने भी शिरकत की।

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत विकसित भारत थीम पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने विजन 2047 के सपनों से जुड़े विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किए। जीवविज्ञान, भौतिक व रसायन विषय से संबंधित प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम सेजेस बेरला, द्वितीय स्थान सेजेस शिवलाल राठी को मिला। प्रश्नमंच में जीवविज्ञान में प्रथम सेजेस बेरला, द्वितीय सेजेस बेमेतरा, भौतिकी प्रथम सेजेस साजा, द्वितीय शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मेहना, रसायन प्रथम शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मऊ, द्वितीय सेजेस बेरला रहा। निर्णायक मंडल के रुप में सहायक प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा से डॉ. स्वाति चंद्रवंशी, डॉ. टीकेन्द्र वर्मा, सरस्वती चौहान, समाधान महाविद्यालय से पूजा वर्मा, विनिता अग्रवाल व पीजी महाविद्यालय के टूपेन्द्र वर्मा शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news