बेमेतरा

खेल एकजुट रहने के साथ संघर्ष करने की प्रेरणा देता है
01-Mar-2024 4:34 PM
खेल एकजुट रहने के साथ संघर्ष करने की प्रेरणा देता है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मार्च। 
विधानसभा के ग्राम नेवनारा में जय चंडी कबड्डी दल के द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिंदू सनातन संगठन व किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रतियोगिता में आसपास गांव की दर्जन भर कबड्डी टीमों ने भाग लिया है। 

इस दौरान किसान नेता ने खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कबड्डी खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है । उन्होंने आयोजन समिति की सराहना की। कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युुवाओं को समय-समय पर ऐसे प्लेटफार्म मुहैया कराना चाहिए, जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकें। उन्होंने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया।

इस अवसर पर अवधेश चंदेल, प्रहलाद अग्रवाल, प्रमिला, कमल साहू,भीखम साहू, चंद्रिका, प्रकाश वर्मा, मिथलेश साहू, टेकराम साहू, राजकुमार लहरे, पवन पाटिल,भरत यादव, मानसिह पाटिएल, सालिक बंछोर, जित्तू साहू, कामता साहू, बंटी पाटिल, नंदकुमार यादव, ओमप्रकाश पाल, तिलक पाटिल, डाक्टर दीपक साहू शिक्षक, भीषम साहू, राजन वर्मा, सुरेश साहू, त्रिलोक चौहान, राजेश निषाद, पप्पू सेन, लोकेश साहू आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news