बेमेतरा

12वीं में 8650 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 79 रहे अनुपस्थित
02-Mar-2024 2:13 PM
12वीं में 8650 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 79 रहे अनुपस्थित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 मार्च।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी परीक्षा में 1 मार्च को हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। जिले में कुल 74 केंद्रों में परीक्षा हुई। कक्षा 12वीं में कुल पंजीकृत 8909 विद्यार्थी है। कुल दर्ज 8729 में 8650 प्रविष्ट एवं 79 अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में नकल का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया है। पूरे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है।

डीईओ ने आत्मानंद स्कूल में किया निरीक्षण 
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा द्वारा परीक्षा केंद्रों सेजेस हिंदी मध्यम बेमेतरा, ब्लाक बेमेतरा, जेवरा का निरीक्षण किया गया। एमडी डडसेना उपसंचालक कृषि गाड़ाडीह, राजामोहगांव, देऊरगांव, बालक देवकर, कन्या देवकर, परपोड़ी, भावेश सिंह एसडीओ पीडब्ल्यूडी द्वारा परीक्षा केंद्र अँधियारखोर, बालक नवागढ़, कन्या नवागढ़, झाल, प्रतापपुर, गाड़ामोड़ का निरीक्षण किया गया।

परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण पर पहुँचे अफसर
खनिज अधिकारी अर्चना ठाकुर ने परीक्षा केंद्र कुसमी, बाबा मोहतरा, बालसमुंद, मोहरेंगा, चंदनु, एसडीओ पीएचई रूपेश कुमार ने परीक्षा केंद्र जनता भिभौरी, गोड़गिरी, अछोली , प्रबंधक नागरिक आपूर्ति अल्का शुक्ला ने परीक्षा केंद्र बनरांका, सेजेस थान खम्मरिया, कन्या थान खम्मरिया, कन्या सजा, बालक साजा, सरस्वती शिशु मंदिर थान खम्मरिया, श्रम अधिकारी एनके साहू ने परीक्षा केंद्र खैरझिटी कला, बीजा, खाती, देवरबीज, संचालक पशु चिकित्सा राजेन्द्र भगत ने परीक्षा केंद्र सरदा, कुसमी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरला ने परीक्षा केंद्र कन्या बेरला, बालक बेरला, देवरबीजा का निरीक्षण किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news