बेमेतरा

युवा दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करें और पाएं लक्ष्य
03-Mar-2024 1:43 PM
युवा दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अनुशासन में  रहकर कड़ी मेहनत करें और पाएं लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  3 मार्च।
भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा में जिले के 8 युवाओं का चयन हुआ है। कलेक्टर रणबीर शर्मा से जिला कलेक्टोरेट में चयनित युवाओं से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अग्निवीर सहित शासन की विभिन्न योजनाओं से मिले, रोजगार और स्वरोजगार से युवाओं के जीवन में नव सुख जीवन का सूरज उदय होगा। इस मौके पर व्याख्याता पीजी कॉलेज एनआर निर्मल उपस्थित थे। 

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि शासन मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को सैन्य बल में भर्ती हेतु लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा संस्थापक और मुख्य प्रशिक्षक पवन कुमार प्रशिक्षण दिया गया था। पिछले साल 2023 में जिले से 42 युवाओं ने आवेदन किया था । जिसमे 12 युवा जिले से उत्तीर्ण हुए । लेकिन शरारिक दक्षता में 4 लोग पूरी नहीं कर पाये थे। अंतिम चयन सूची में 8 युवा सनी, राजकिशोर, मोहन,कन्हैया, राहुल, हेमंत साहू, इंद्रजीत और फऩेश्वर शामिल है।

अनुशासन में रहकर मेहनत की बदौलत हुआ चयन: कलेक्टर ने कहा कि जि़ले से  8 युवाओं का अग्निवीर के लिए चयन होना जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने युवाओं को मन लगाकर देश की सेवा करने और जिले का नाम रोशन करने की बात कही। इससे पहले उन्होंने युवाओं से परिचय प्राप्त किया और कहा कि आप लोगों ने अनुशासन में रहकर जो मेहनत की है, उसके फलस्वरूप आप लोगों का चयन हुआ है।यह दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करने की जीत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news