बेमेतरा

10वीं की परीक्षा में 13 हजार 700 परीक्षार्थियों हुए शामिल
03-Mar-2024 1:44 PM
10वीं की परीक्षा में 13 हजार  700 परीक्षार्थियों हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  3 मार्च।
दसवीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो गयी। वहीं, 12वीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू हो चुकी है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी। शुक्रवार को 12वीं का पहला पेपर हिंदी का हुआ। वही आज शनिवार को 10वीं का भी पहला पर्चा हिंदी का हुआ । परीक्षा के लिए जि़ले में  77 केन्द्र  बनाये गये है। जि़ला शिक्षा अधिकारी अरविंद्र मिश्रा ने बताया कि कक्षा 10 वीं में आज कुल दर्ज 13999 में 13749 प्रविष्ट एवं 250 अनुपस्थित थे। जिला प्रशासन द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। 

केन्द्राध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकल प्रकरण निरंक है, परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुई उपसंचालक कृषि एमडी डडसना द्वारा परीक्षा केन्द्र टेमरी, नादंघाट, मारो, नवागांव का  एसडीओ पीडब्लूडी भावेश सिंह ने परीक्षा केन्द्र आनंदगांव, सरदा, कुसमी, बारगांव का जि़ला खनिज अधिकारी  अर्चना ठाकुर द्वारा परीक्षा केन्द्र जनता भिंभौरी, गुघेली, गोड़गिरी निरीक्षण किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news