धमतरी

विद्यालय के बच्चों को मिला पूरक पोषण आहार
03-Mar-2024 5:30 PM
विद्यालय के बच्चों को मिला पूरक पोषण आहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 3 मार्च। प्रधानमंत्री शक्ति पोषण आहार योजना अंतर्गत शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय कंडेल में 135 बच्चो3 को बिस्किट, केला इत्यादि पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराया गया।

शनिवार को सेवानिवृत प्रधान पाठक एमआर कमलवंशी द्वारा आयोजित न्योता भोजन में बच्चो को पौष्टिक भोजन की जानकारी के साथ- साथ कुपोषण से बचने के उपाय भी बताए गए।

आहार प्रभारी शिक्षक मनोज साहू ने बताया कि समुदाय से अकेलापन दूर करना, बच्चों में पोषक मूल्य में वृद्धि एवं शाला और समुदाय के बीच आपसी तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से न्यौता भोजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रधानपाठक कौशल पटेल, एमआर कमलवंशी, बिष्णुप्रसाद हिरवानी, पीके देवदास, केशव सिन्हा, मोनिका दीवान, नेहा हिंदुजा, भगवती पटेल, उर्मिला पाटिल आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news