धमतरी

कुरुद को बेस्ट इलेक्शन अवर्ड दिलाने वाले एसडीएम डेविड को दी विदाई
06-Mar-2024 3:43 PM
कुरुद को बेस्ट इलेक्शन अवर्ड दिलाने वाले एसडीएम डेविड को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 6 मार्च। प्रदेश के प्रशासनिक हल्खे में कुरुद को बेहद संवेदनशील क्षेत्र का दर्जा मिला हुआ है, लेकिन मैंने यहां डेढ़ साल बिताया, तब मैं जान पाया कि यहां के नेता बेहद काबिल जनता समझदार और प्रशासनिक तंत्र एवं मीडिया कापरेटिव हैं। उक्त बातें एसडीएम सोनाल डेविड ने अपनी फेयरवेल प्रोगाम में कही।

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हुए प्रशासनिक फेरबदल के तहत कुरूद अनुविभाग अधिकारी  सोनाल डेविड का स्थानांतरण दुर्ग हो गया। राजस्व विभाग द्वारा 5 मार्च को जनपद सभागार में विदाई समारोह रखा गया। जिसमें सीईओ बीआर वर्मा, तहसीलदार मनोज भारद्वाज, एनटी दीपेंद्र पटेल, कुसुम प्रधान, विनोद बंजारे, बीईओ रविंद्रनाथ मिश्रा, बीआरसीसी राजेश पाण्डेय, एडीओ डीके साहू, भावना चंद्राकर, पटवारी वीरेंद्र बैस, डोमन बंजारे आदि ने एसडीएम की कार्यकुशलता और अनुशासन को लेकर अपने खट्टे मीठे अनुभव साझा किया।

 उन्होंने बताया कि आरओ के तौर पर डेविड साहब ने विधानसभा चुनाव के पूर्व दिन-रात एक करके मतदाता सूची को शुद्ध कराया। चुनाव में मतदान से मतगणना तक निष्पक्ष एवं एक सख्त अधिकारी की भूमिका निभाते हुए कुरुद विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण सर्वाधिक मतदान करा प्रदेश में अव्वल स्थान अर्जित करने का सम्मान दिलाया है।  प्रेस क्लब की ओर से बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार ज़माल रिज़वी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि डेविड के पदभार ग्रहण करने के बाद क्षेत्र में प्रशासनिक कसावट आई। दो नाव की सवारी करते हुए अपने मिलनसार व्यवहार से उन्होंने हर वर्ग को साधने का प्रयास किया।

 लेकिन अचानक ही उन पर तबादले की गाज गिर गई, नहीं तो आमचुनाव में भी उनके अनुभव का लाभ जिले को मिल सकता था।

अपने विदाई भाषण में एसडीएम डेविड ने कुरुद को मिले बेस्ट इलेक्शन आवर्ड का श्रेय क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों, मिडिया, निर्वाचन टीम एवं मतदाताओं को देते हुए कहा कि राजनीतिक जागरूकता से परिपूर्ण इस क्षेत्र में काम करते हुए मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। कुरूद को लेकर कुछ ग़लत धारणा फैलाई गई है, यहां के जनप्रतिनिधी बेहद गंभीर और सजग है उन्हें पता है कि काम कैसे होता है। उन्होंने विदाई समारोह में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 इस अवसर पर उमेश्वर सूर्यवंशी, मोहित ध्रुव, गोपाल यादव, भावना चन्द्राकर,भेखराम साहू, संध्या टंडन, परिक्षित मरकाम, मयूरी भतपहरी, लेखेश्वरी,अश्वनी साहू, राजेन्द्र मानिकपुरी, हिरालाल गौतम,अमीत ठाकुर, पालसिंग ध्रुव , लीलेश सोम, लोकेश निर्मलकर, राजेश, भूपेंद्र, रजनी अनेश्वरी, तारिणी साहू, अंजली मत्स्यपाल, रेवती साहू, शशि, यामिनी साहू, कविता ध्रुव, संध्या टंडन, भेखराम साहू, गौतम साहू, पत्रकार मूलचंद सिन्हा, चंदन शर्मा सहित राजस्व स्टाफ उपस्थित था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news