महासमुन्द

चालू शिक्षण सत्र में भी पांचवीं, आठवीं की परीक्षाएं पूर्ववत सामान्य पुराने पैटर्न पर ही
31-Mar-2024 2:49 PM
चालू शिक्षण सत्र में भी पांचवीं, आठवीं की परीक्षाएं पूर्ववत सामान्य पुराने पैटर्न पर ही

पहली से पांचवीं तक की परीक्षाएं 6 से 12 अप्रैल तक, छठवीं से आठवीं की परीक्षा को लेकर कोई आदेश नहीं आया-सावंत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 31मार्च।
जिले में भी चालू शिक्षण सत्र में अब पांचवीं, आठवीं की परीक्षाएं पूर्ववत सामान्य पुराने पैटर्न पर ही होगी। कहा जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने के बाद पांचवीं, आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर संचालनालय में किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया जा सका है। फलस्वरूप इस साल सामान्य परीक्षाएं ही होगी। आगामी 6 अप्रैल से लोकल परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही है। इसे लेकर स्कूलों में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग 5वीं एवं 8 वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वार की तैयारी कर रहा है। पहली से 8 वीं तक की स्थानीय परीक्षाएं जिले में 6 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। ये परीक्षाएं 6 से 15 अप्रैल तक संचालित होंगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस भी संबंध में बोर्ड संबंधी प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया है। लेकिन लोक सभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने की वजह से इस पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका।

प्रस्ताव के अनुसार 5वीं की परीक्षा जिला और 8 वीं की परीक्षा संभाग स्तर पर आयोजित की जानी है। माना जा रहा है कि देश में नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद से कक्षा पहली से आठवीं तक फेल-पास सिस्टम बंद कर दिया गया है। इसी के चलते 5 वीं एवं 8 वीं बोर्ड परीक्षा भी बंद हो गई है। इस सिस्टम के कारण शिक्षा गुणवत्ता में आ रही गिरावट और पढ़ाई को लेकर बच्चों, पालकों एवं शिक्षकों आरटीई लागू होने की बाद से फेल पास की जगह ग्रेडिंग सिस्टम द्वारा गंभीरता नहीं दिखाए जाने के कारण अब पुन: परीक्षा व्यवस्था लागू करने पांचवी एवं आठवीं की फिर से की तैयारी चल रही है। 

महासमुंद के जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत का कहना है कि स्कूल शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा शुरू करने की घोषणा की थी। बोर्ड परीक्षा की नई व्यवस्था संभवत: आगामी शिक्षा सत्र से लागू की जाएगी। स्थानीय परीक्षाएं अधिकांश जिलों में प्रारंभ होने वाली हैं। पता चला है कि रायपुर जिले में पहली से 4थीं तक की परीक्षाएं 1 अप्रैल से प्रारंभ हो रही हैं। जिला शिक्षा कार्यालय ने परीक्षा की समय सारणी भी जारी कर दी है। पहली से पांचवीं तक की परीक्षाएं 6 से 12 अप्रैल और छठवीं से आठवीं की परीक्षा को लेकर कोई आदेश नहीं आया है। संभावना है अगले साल नई सत्र से बोर्ड हो जाए। फिलहाल 6 अप्रैल से सामान्य परीक्षा होगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news