महासमुन्द

जहां 10वीं-12वीं की कॉपी जांची जा रही, उसी स्कूल मैदान में 3 को भाजपा की सभा
01-Apr-2024 2:52 PM
जहां 10वीं-12वीं की कॉपी जांची जा रही,  उसी स्कूल मैदान में 3 को भाजपा की सभा

 एसडीएम ने कहा-केंद्र प्रभारी से एनओसी ली है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 1 अप्रैल। आत्मानंद हिंदी हाई स्कूूल में इस वक्त 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। तीन अप्रैल को इसी स्कूल के मैदान में भाजपा की चुनावी सभा है। सभा के दिन भी शोरगुल के बीच में उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम जारी रहेगा। तीन अप्रैल को शहर के इसी मैदान में भाजपा की नामांकन रैली के पहले यहां सभा होगी। इस चुनावी कोलाहल के बीच यहां हजारों छात्र-छात्राओं के आंसरशीट पर शिक्षक उनकी योग्यता का मूल्यांकन करेंगे।

गौरतलब है कि मूल्यांकन अवधि में स्कूल परिसर व उसके आसपास आम लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित है। ताकि मूल्यांकन कार्य में किसी भी तरह की बाधा न पहुंचे, न निष्पक्षता प्रभावित हो। लेकिन शहर में और भी खुले मैदान होने के बावजूद यहां सभा की अनुमति दे दी गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश साहू का कहना है कि उन्होंने स्कूल के प्राचार्य की एनओसी मिलने के बाद ही सभा की अनुमति दी है।

मालूम हो कि स्वामी आत्मानंद हिंदी उच्चतर माध्यमिक स्कूल जिले में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए समन्वयक केंद्र हैं। जहां 23 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है। इसके लिए 317 रजिस्टर्ड शिक्षक हैं। अलग-अलग विषयों के शिक्षकों को मिलाकर करीब 500 शिक्षकों को मूल्यांकन ड्यूटी में लगाया गया है।

21 मार्च को पहली खेप में 72 हजार 373 उत्तर पुस्तिकाएं माध्यमिक शिक्षा मंडल से यहां पहुंची थीं। 29 मार्च को ही उत्तरपुस्तिकाओं की दूसरी खेप भी पहुंची है। जिसमें 13921 कॉपियां है। जिसका मूल्यांकन कार्य जारी है। आगामी 10 अप्रैल तक मूल्यांकन का काम पूरे करना है।

इस बीच प्रतिदिन एक शिक्षक को अधिकतम 40 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करनी है। बच्चों के सालभर की मेहनत और उनके भविष्य को तय करने वाली मूल्यांकन व्यवस्था में इस तरह डाले गए व्यवधान को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि शहर में और भी कई मैदान हैं। जहां यह राजनीतिक आयोजन हो सकता था। लेकिन बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य को प्रभावित कर आयोजन करना ठीक नहीं है।

भाजपा शहर अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि शिक्षा विभाग, प्रशासन से अनुमति ली है। परीक्षा हो रही होती तो हम वहां राजनीतिक आयोजन नहीं करते। अभी वहां बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन चल रहा है। किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने कहा कि हाई स्कूल मैदान में बोर्ड के पेपर जांचे जा रहे तो वहां किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं देना था। मूल्यांकन बच्चों का भविष्य तय करता है। व्यवधान या अन्य कारणों से मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ, तो खमियाजा बच्चों को भुगतना पड़ेगा।

स्कूल के प्राचार्य व मूल्यांकन केंद्र प्रभारी हेमेंद्र आचार्य ने कहा कि मूल्यांकन कार्य में शांति की जरूरत तो होती है। पहली खेप में पहुंची करीब 72 हजार में से 52922 कॉपियां जांच ली गई है। मूल्यांकन की गति से विश्वास है कि जांच समयावधि पूरी की जा रही है। इसलिए एनओसी जारी कर दिया।

एसडीएम उमेश साहू ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल के प्राचार्य व मूल्यांकन केंद्र प्रभारी से एनओसी ली गई है। उनके एनओसी मिलने के बाद ही हमने हाई स्कूल मैदान में नामांकन रैली पूर्व सभा की अनुमति दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news