महासमुन्द

बोर्ड परीक्षा के सवालों में त्रुटि पर मिलेंगे बोनस अंक
01-Apr-2024 2:59 PM
बोर्ड परीक्षा के सवालों में त्रुटि पर मिलेंगे बोनस अंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,1 अप्रैल। खबर है कि बोर्ड परीक्षाओं के कुछ प्रश्नों में गलती की वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल छात्र-छात्राओं को गलत प्रश्नों पर बोनस अंक देकर इस गलती की भरपाई करेगा।

 इस साल हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा में कुछ प्रश्नों में त्रुटि हो गई थी। इसका खुलासा परीक्षा खत्म होने के बाद हुआ। इसके बाद जिन विषयों के सवालों में त्रुटि सामने आई हंै, उसके लिए बोनस अंक देने का फैसला लिया गया और जहां बोर्ड का मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं उनको किस सवाल पर कितना बोनस अंक देना है, यह निर्देश भेजा गया है।

इसमें कक्षा 10वीं के विज्ञान और 12 वीं के अंग्रेजी, रसायन और संस्कृत में त्रुटि होने की बात कही जा रही है। 12 वीं के तीनों विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं खुली नहीं है। इसके कारण कौन के सेट में कौन से प्रश्न में त्रुटि है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच के लिए बंडल खुलने के बाद ही उसके अंदर से निर्देश की कॉपी मिलेगी। तब पता चलेगा किस सवाल पर गलती है।

हालांकि जो जानकारी सामने आ रही है उसमें सवालों के हिंदी और अंग्रेजी अनुवाद ही त्रुटि है। इसके लिए बोनस अंक निर्धारित की गई है। दसवीं के विज्ञान विषय के सेट ए तथा बी सेट दो सवाल और सी सेट में एक सवाल के अंग्रेजी अनुवाद में गलत है। इसके लिए इन सवालों का जवाब देने वाले परीक्षार्थियों को 1-1 अंक बोनस दिया जाएगा। इससे परीक्षार्थियों को राहत मिलेगी। जानकारी अनुसार 12 वीं संस्कृत में भी कुछ त्रुटि होने की बात कही जा रही है। दूसरी ओर 12 वीं के रसायन के एऔर सी सेट, अंग्रेजी के ए बी और सी सेट, भूगोल के ए सेट में त्रुटि होने की बात कही जा रही है। जांचकर्ता को गंभीर अध्ययन के बाद अंक देने का आदेश दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news