महासमुन्द

देश में कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेगा सालाना 1 लाख-ताम्रध्वज
01-Apr-2024 3:45 PM
देश में कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेगा सालाना 1 लाख-ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 1 अप्रैल। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू चुनावी दौरा कार्यक्रम के तहत सरायपाली क्षेत्र पहुंचे। वे क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद के साथ सरायपाली विधानसभा के विभिन्न गांवों में पहुंचकर चुनावी चौपाल लगा कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की।

 दौरा कार्यक्रम में श्री साहू सबसे पहले ग्राम कनकेबा पहुंचे जहां उपस्थित ग्रामीणों ने बाजे-गाजे के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ  करेंगे। एमएसपी देंगे तथा मनरेगा का मजदूरी भुगतान 400 रुपए करेंगे। कार्यक्रम को विधायक श्रीमती नंद ने भी संबोधित किया और कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत सालाना 1 लाख रुपए दिये जाने की बात कही।

इसके पश्चात् श्री साहू ग्राम भंवरपुर, चनाट, कुरमाडीह, बड़े साजापाली पहुंचे। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस कमेटी भंवरपुर के अध्यक्ष जितेंद्र सिदार, छुईपाली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बलराम भोई, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अमृत पटेल, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लिलाकांत पटेल, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वैष्णव, नगर पालिका सभापति सुरेश भोई, पूर्व मंडी अध्यक्ष सीता पटेल, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपांजलि बारीक, इंटक जिलाध्यक्ष संतलाल बारीक, कांग्रेस नेत्री तिरिथ मानिकपुरी, हेमा श्रीवास, चनाट सरपंच हेम कुमारी पटेल, सरपंच शांति साहू, सरपंच प्रतिनिधि रमेश पटेल, पदमलोचन पटेल, जनपद सदस्य सोनसाय बरीहा, मनोज साहू, मोहन राजहंस, धर्मेंद्र व सिदार, घसिया सिदार,फ ार्म पटेल, श्रवण पटेल, संत कुमार पटेल,विक्की वैष्णव, बनवारी जगत, पुरुषोत्तम साव, पुरषोत्तम साहू, नरेंद्र साहू, दूधनाथ साहू, गिरवर वारे, नामदेव साहू, अरमान हुसैन, दुष्यंत साहू, विभीषण चौहान, जयंत यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news