महासमुन्द

प्रधानपाठक स्कूल के अलावा ऑनलाईन क्लास के जरिए भी परीक्षा की नि:शुल्क की तैयारी कराते हैं...
01-Apr-2024 3:49 PM
प्रधानपाठक स्कूल के अलावा ऑनलाईन क्लास के जरिए भी परीक्षा की नि:शुल्क की तैयारी कराते हैं...

 प्राथमिक शाला मोहगांव के 18 छात्रों का चयन नवोदय में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,1 अप्रैल। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 हेतु विकासखण्ड पिथौरा, जिला महासमुंद के शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव के 18 छात्रों का चयन हुआ है, जिससे पूरे अंचल में हर्ष का माहौल है।

 प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक भोजराज प्रधान के कुशल मार्गदर्शन में इस वर्ष योगिता नायक, सोनी नायक, विराट प्रधान, ओजस प्रधान, अनुनय प्रधान, शुभम नागवंशी, गुलाब नायक, आदित्य चौधरी, चित्रांग कुलदीप, शिखा ठाकुर, पूनम प्रधान, परी पटेल, हिमांशु कुमर्रा, राकेश साहू, सोनाक्षी नाग, डिम्पल प्रधान, रीतेश नायक, वेदान्त बसन्त का चयन हुआ है।

मालूम हो कि भोजराज प्रधान इसके पूर्व शासकीय प्राथमिक शाला भैरोपुर में पदस्थ थे। भैरोपुर स्कूल से भी हर वर्ष बहुत सारे बच्चों का चयन होता था। इनके मार्गदर्शन में अब तक 84 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु चयन हो चुका है। श्री प्रधान अपने विद्यालय में और  ऑनलाईन क्लास के माध्यम से बच्चों को नि:शुल्क नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल चयन परीक्षा की तैयारी कराते हैं। इस बात की भी जानकारी मिली है कि श्री प्रधान कमजोर वर्ग के बच्चों को नवोदय परीक्षा गाइड, कॉपी, कलम नि:शुल्क देते हैं।

नवोदय में एक साथ 18 बच्चों के चयन होने से विकास खण्ड पिथौरा के बीईओ के के ठाकुर, बीआरसी गौतम प्रसाद कन्हेर ने बच्चों व विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी है और कहा है कि प्रधान पाठक भोजराज प्रधान के विद्यालय से हर वर्ष इस प्रकार के परिणाम से पिथौरा विकास खण्ड गौरवान्वित हो रहा है।

ग्राम पंचायत मोहगांव के सरपंच चंद्रमा टिकेलाल भोई, शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष विजय बारीक, सदस्य रोहित प्रधान, प्रणव प्रधान ने शिक्षक प्रधान को गांव का गौरव कहा है और बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं। विद्यालय के शिक्षक गौरीशंकर पण्डा,करि बढ़ाई, रविलाल प्रधान, हेमन्त कर, एस.आर.बंजारे हाई स्कूल प्राचार्य, ए के बरिहा, बी.एस भोई, ईश्वरी पटेल, लालसिंह कुर्रे सहित समस्त पालकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित बच्चों को बधाई, शुभकामनाएं दी हैं। मार्गदर्शक शिक्षक भोजराज प्रधान को कुशल मार्गदर्शन के लिए बधाई दी है।

भोजराज प्रधान ने कहा कि इस सफलता के वास्तविक हकदार सभी चयनित बच्चे हैं। जिन्होंने कठिन परिश्रम करके नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news