धमतरी

मनरेगा के श्रमिकों ने शत्-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प
09-Apr-2024 2:52 PM
मनरेगा के श्रमिकों ने शत्-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 अप्रैल।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 में लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की शत्प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत नियोजित 43 हजार 2 सौ 26 श्रमिकों ने रोजगार दिवस आयोजन में शत्प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। 

जिले के विकासखंड धमतरी में 12 हजार 52, कुरूद में 13 हजार 145, मगरलोड में 6 हजार 315, नगरी 11 हजार 714 के ग्रामीण श्रमिकों को निर्वाचन से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया गया तथा जिला धमतरी वोट सर्वोपरि, सशक्त लोकत्रंत में पहचान सशक्त नारी शत्प्रतिशत मतदान युवा होने की जिम्मेदारी लोकतंत्र में भागीदारी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया वहीं शत्प्रतिशत मतदान करने का भी आह्वान किया गया।

तत्संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक माह के 07 तारीख को रोजगार दिवस मनाया जाना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत श्रमिकों से जुड़ी समस्याओं का समाधान ग्राम पंचायत स्तर पर की जा सके। 

नवीन जॉब कार्ड, लंबित मजदूरी भुगतान, कार्य मांगने सहित अन्य जानकारी से भी अवगत कराया जाता है। योजना से संबंधित छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान और श्रमिकों को मजदूरी के लिए कई किलोमीटर का सफर कर जिला मुख्यालय पहुंचने की जरूरत नहीं होगी। 

जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत नया तालाब निर्माण, डबरी निर्माण कार्य, सिंचाई नहर नाली निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक कार्य भूमि सुधार, डबरी निर्माण कार्य, व्यक्तिगत कुंआ निर्माण कार्य, पुराने जलाशय नाला सफाई एवं पुनरूद्धार कार्य, तालाब गहरीकरण एवं पचरी पींिचंग कार्य, तालाब में इनलेट आउटलेट निर्माण कार्य, जल निकासी कच्ची नाली निर्माण कार्य, मिट्टी सडक़ निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक कार्य नाडेप टंकी निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक कार्य सोकपिट निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक कार्य बकरी शेड निर्माण कार्य, मुर्गी शेड निर्माण, सामुदायिक कम्पोस्ट निर्माण कार्य, सामुदायिक नाडेप टैंक निर्माण कार्य, ठोस अपशिष्ट तरल प्रबंधन कार्य, प्रधानमंत्री आवास में 90 दिवस की मजदूरी कार्य सम्मिलित है नवीन पंचायत भवन, पक्की नाली निर्माण कार्य, सी.सी. रोड निर्माण कार्य इत्यादि।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news