धमतरी

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को मतदान पूर्व तैयार करने का कार्य 18 को
09-Apr-2024 2:52 PM
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को मतदान पूर्व तैयार करने का  कार्य 18 को

धमतरी, 9 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत द्वितीय रेण्डमाईजेशन उपरांत लोकसभा क्षेत्रवार/ मतदान केन्द्रवार आबंटित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को मतदान पूर्व तैयार (कमिश्निंग) करने संबंधी कार्य आगामी 18 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू किया जायेगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी नम्रता गांधी ने संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को कमिश्निंग कार्यस्थल शासकीय भोपाल राव पवार पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 6 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। ज्ञात हो कि पूर्व में कमिश्निंग कार्य सुबह 9 बजे से किया जाना था, जिसमें आंशिक संशोधन कर अब सुबह 7 बजे से कमिश्निंग कार्य किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news