धमतरी

जय मां कर्मा फिल्म प्रेम, त्याग, सहयोग, संस्कार, व कर्तव्य का जीवंत प्रस्तुतीकरण है-गणेश साहू
09-Apr-2024 3:34 PM
जय मां कर्मा फिल्म प्रेम, त्याग, सहयोग, संस्कार, व कर्तव्य का जीवंत प्रस्तुतीकरण है-गणेश साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 अप्रैल।
देव श्री टॉकीज धमतरी में 5 अप्रैल से शानदार हिंदी धार्मिक फिल्म जय मां कर्मा का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता कसडोल छत्तीसगढ़ निवासी डीएन साहू यूके साहू व प्रांतीय स्टार प्रचारक गुरु शरण साहू ,नारायण साहू है। फिल्म में वर्तमान परिवेश को किस प्रकार पूर्व के संस्कार त्याग व समर्पण से शिक्षा लेकर कार्य करें तथा विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी धैर्य ना छोड़ें। 

फिल्म में मां कर्मा का जीवन कृष्ण भक्ति में समर्पित रहा है अटूट प्रेम व श्रद्धा के कारण भगवान श्री कृष्ण मां कर्मा की खिचड़ी का भोग लगाए हैं। धमतरी जिला स्टार प्रचारक डॉ गणेश प्रसाद साहू ने कहा कि भारत की धरती में जन्मे दुनिया को सत्य अहिंसा कर्म योग और सत्याग्रह का संदेश देने वाली एक और क्रांति सूर्य जिनकी विचारों में समुद्र की गहराई और हिमालय की ऊंचाई है कर्म योग एवं भक्ति योग के भाव प्रदर्शित किए गए हैं।

सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति का बेजोड़ उदाहरण प्रस्तुत किया गया है धमतरी के कलाकार गजानद साहू स्टार प्रचारक ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है अवनेंद्र साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज धमतरी, यशवंत साहू महासचिव ने भी आम नागरिकों, स्वजाति य बंधुओ से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस फिल्म को जरूर देखें। पेंशनर सघ के पदाधिकारी कृष्णाराम साहू ,होरीलाल साहू ,नंदकुमार साहू, प्रदेश पदाधिकारी हिरेंद्र साहू ,लक्ष्मी नारायण साहू पूर्व जिला अध्यक्ष, उमाकांत साहू, देवेंद्र साहू, कुशाग्र साहू ,मंजूषा साहू ,रमा साहू, नेहा साहू आदि ने इस फिल्म  की सराहना की व आम लोगों सामाजिक जनों से भी इस धार्मिक फिल्म को देखने की अपील की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news