धमतरी

लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती से रहवासी परेशान
10-Apr-2024 2:33 PM
लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती से रहवासी परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 अप्रैल।
नगर पंचायत नगरी के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 01 डिही पारा में इन दिनों नगर वासी कम वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती के चलते वार्डवासी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। गर्मी के चलते बिजली के उपयोग की मात्रा बढ़ गई है। ऐसे में दिनभर बिजली का लोड बढ़ते ही वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। आधे वार्ड में वोल्टेज ठीक रहता है और आधे वार्ड में वोल्टेज की भारी समस्या बनी हुई है। एक ओर जहां भारी गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है वहीं दूसरी ओर लो वोल्टेज के कारण कूलर पंखे शो पीस मात्र बनकर रह गए हैं। वोल्टेज समस्या के कारण दिनभर घर में लगे पंखे कूलर फ्रिज अन्य बिजली के उपकरण काम करना बंद कर देते हैं। जिसके कारण मोहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कम वोल्टेज के चलते बिजली रहने के बाद भी न तो पानी के लिए मोटरें नहीं चल पा रही है और पंखे भी गर्मी से राहत नहीं दे पा रहे हैं उन्हें मोबाइल तक चार्ज करने में दिक्कत हो रही है। इससे उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। वार्ड क्रमांक 01 में स्ट्रीट लैंप आधे पोल पर 1 साल से बंद पड़ा है घोर अंधकार में डूबा हुआ है ब्लॉक मुख्यालय में दिया तले अंधेरा कहावतें चरितार्थ हो रहे हैं। समस्या से अवगत कराने पर भी समाधान नहीं हो पा रहे हैं। कारण वश यह मोहल्ला अंधेरे में डूबा हुआ है। उक्त आशय की जानकारी जितेंद्र कुमार साहू, कौशल प्रसाद साहू, डीएस ध्रुव, उदयभान सोम आदि ने दी है। इस पर वार्डवासियों ने त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news