धमतरी

शीतला शक्ति पीठ सिहावा में आस्था के दीप जगमगा रहे
10-Apr-2024 3:01 PM
शीतला शक्ति पीठ सिहावा में आस्था के दीप जगमगा रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 अप्रैल।
चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ  मंगलवार से शुरू हो गया। नवरात्रि के प्रथम दिवस शीतला शक्ति पीठ सिहावा  में आस्था के दीप प्रज्वलित करने वालों की भीड़ लगी रही है। प्रमुख घट स्थापना उपरांत ज्योति धारियों ने क्रमवार अपनी आस्था के दीप मां शीतला का दर्शन व विधि विधान से पूजा-अर्चना, संकल्प लेकर शुभ मुहूर्त दोपहर 11.36 बजे से मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की।

इस वर्ष नवरात्रि में 1014ज्योति जगमगा रहे है, जिसमें घी के 104 व तेल के 910 ज्योति शामिल है। घट स्थापना के लिये ज्योति धारियो को संकल्प दिलाते हुए आचार्य चंद्रहास दुबे ने कहा कि नवरात्रि में आदि शक्ति की आराधना से मनुष्य स्वयं सुखी होकर परिवार व जगत के लिये कल्याण कारी हो जाता है। शीतला शक्ति पीठ के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया कि चैत्र नवरात्रि को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिये व्यापक तैयारी की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये जा रहे है। पंचमी को रामधुनी की प्रस्तुति होगी। सप्तमी को जस झांकी तथा रामनवमी के दिन धूमधाम से राम जनमोत्स्व मनाया जायेगा।

समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार,संरक्षक कलम सिंह पवार,सचिव नेम सिंह बिशेन,सह सचिव नरेंद्र नाग,नारद निषाद, बुधेस्वर साहू, कोषाध्यक्ष गेंद लाल यादव, मंच संचालक तुकाराम साहू, गोरख शांडिल्य, गेंद लाल शाण्डिल्य ,पुजारी ज्ञान सागर पटेल,परमेश्वर नेताम, बलदेव निषाद, राजकुमार निषाद, छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, रामलाल नेताम, उत्तम साहू, प्रवीण गुप्ता,रामभरोस साहू,गगन नाहटा,संजय सारथी, भरत निर्मलकर,महेंद्र कौशल,कुँवर साहू,मंशा राम साहू,जग्गू साहू,,नरेश पटेल, महेश साहू,लाल जी साहू,लोकेश पवार,ललित निर्मलकर,सुभाष यादव,महेंद्र साहू ,अभय नेताम, ध्रुव शाण्डिल्य, खिऱभान शाण्डिल्य, नवल साहू आदि व्यवस्था में जुटे हुए है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news