धमतरी

उगादी पर्व हर्षोल्लास से मनाया
10-Apr-2024 10:24 PM
उगादी पर्व हर्षोल्लास से मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 10 अप्रैल। आंध्र कल्चरल एसोसिएशन बचेली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को उगादी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।

इस अवसर पर परियेाजना प्रमुख बी. वेंकटश्वर्लु के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। पूजा के बाद उगादी पच्छड़ी (प्रसाद) ग्रहण किए। पश्चात सांस्कृ तिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अंत में पलवंचा से आए रसोईयो द्वारा बनाए गए स्वरूचि भोज के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

प्रत्येक वर्ष तेलुगु समाज द्वारा अपने भाषा एवं तेलुगु संस्कृति को आगे बढ़ाने का परंपरा को बनाए रखने में आंध्र कल्चरल एसोसिएशन की बहुत बड़ी भूमिका है। आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी एवं सीताराम कल्याणम का आयोजन होगा, जिसके लिए तैयारियॉ चल रही है।

गौरतलब है कि उगादी पर्व दक्षिण भारत का प्रमुख पर्व है। दक्षिण भारत में नववर्ष के रूप में उगादी पर्व मनाया जाता है। उगादी का त्यौहार हिंदू पंचाग के मुताबिक चैत्र माह के प्रथम दिन मनाया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news