धमतरी

दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनी तो मनरेगा मजदूरी मिलेगी चार सौ-ताम्रध्वज
11-Apr-2024 2:10 PM
दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनी तो मनरेगा मजदूरी मिलेगी चार सौ-ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 11 अप्रैल। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के  कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने क्षेत्रीय छत्रपों को साथ लेकर कुरुद विधानसभा के दर्जनों गांवों का दौरा कर एनडीए सरकार के दस साल का लेखा-जोखा पेश करते हुए महंगाई, बेरोजगारी, एवं नफरत से बचने दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया।

बुधवार को कुरुद विधानसभा क्षेत्र के की बेल्ट माने जाने वाले भखारा क्षेत्र के ग्राम कचना, तर्रागोंदी, मड़ेली, टीपानी, जरवायडीह, पचपेड़ी,भैसबोड़, रामपुर, अवंरी, गाडाडीह, जोरातराई, सिलघट, कोलियारी, नवागॉव, सुपेला,कोर्रा, सेमरा, सिलौटी, लोहारपथर, भेण्ड्रा, चरोटा, गातापार, कोर्रा, जुगदेही, मडेली, थूहा, बंगोली, कुर्रा, भेण्डरवानी, कोसमर्रा, बगदेही, देवरी आदि गांवों का तूफानी दौरा करते हुए प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू ने जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों से आशीर्वाद व समर्थन मांगा।

गांवों में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस  प्रत्याशी श्री साहू ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई। इस योजना से आज भी ग्रामीण स्तर में रोजगार संभव हो पा रहा है और यदि फिर कांग्रेस सरकार केंद्र में आती है तो मनरेगा में मजदूरी दर 400 रुपये प्रतिदिन होगी, मजदूरों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होगा,और दुर्घटना बीमा का भी लाभ केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने से मिलेगा। साथ ही युवाओं को 30 लाख नौकरी,किसानों का कर्ज माफ जैसी कई जनहितैषी योजनाओं का लाभ मिलेगा। महंगाई में कमी आएगी और सभी वर्ग खुशहाल होंगे। उन्होंने मोदी सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी, एवं देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किश्त किसानों को नहीं देने, बिजली कटौती, बेरोजगारी भत्ता, गौठान को बंद करना,भूमिहीन कृषक न्याय योजना को बंद करने के लिए चुनाव में सबक सिखाने की बात कही।

इस अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू, तारिणी चंद्राकर, तपन चंद्राकर, कुसुमलता साहू, सुमन साहू, शारदा साहू, शरद लोहाना, मोहन लालवानी, नीलम चंद्राकर, राजकुमारी दिवान, भरत नाहर,नरेंद्र सोनवानी, राजू साहू, तोषण, महेंद्र, योगेश, प्रमोद साहू, विनोद साहू, ललित चंद्राकर आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news