धमतरी

धीवर समाज के बच्चों में ड्राइंग एवं क्राफ्ट वर्क में कमाल की प्रतिभा
11-Apr-2024 3:37 PM
धीवर समाज के बच्चों में ड्राइंग एवं क्राफ्ट वर्क में कमाल की प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 अप्रैल।
चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन धीवर समाज के बच्चों का ड्राइंग एवं क्राफ्ट वर्क प्रतियोगिता का आयोजन शीतला माता मंदिर परिसर में दो ग्रुपों में आयोजित किया गया, जिसमें 75 से अधिक बच्चों ने भारी उत्साह से भाग लेकर अपनी सृजनशीलता, कल्पनाशीलता एवं रचनात्मक सोच को ड्राइंग शीट पर उकेरा। प्रतियोगी बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

धीवर समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सचिव सोहन धीवर ने प्रतियोगिता आयोजन के उद्देश्य के संबंध में बताया कि युवा वर्ग का रूझान सामाजिक गतिविधियों की ओर घटते जा रहा है जिसे देखते हुए प्रारंभ से ही छोटे-छोटे बच्चों को विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान करके समाज से जुड़ाव की भावना उत्पन्न करने का प्रयास समाज द्वारा किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहा है।

प्रतियोगिता में ग्रुप-ए संतोषी मत्स्यपाल, राशि रिगरी, यामिनी धीवर, तन्नू धीवर, खुशबू धीवर, ईशा निषाद, दिव्या रिगरी, संस्कार रिगरी, इशिका धीवर, इशा धीवर, निशु निषाद साहिरवानी,महिमा गुरबाणी दिशा धीवर, प्रतीक रिगरी ,दीक्षा धीवर, तृप्ति धीवर आदि ग्रुप-बी में प्रियांशी मत्स्यपाल, कार्तिक मत्स्यपाल, प्रियम मत्स्यपाल, नयन कोसरिया, वैभव हिरवानी दक्षेस हिरवानी, लभ्यांश गुहा, लाभांश रिगरी लाभ रिगरी कान्हा हिरवानी जागृत कोसरिया, भावना ढीमर, संतोषी धीवर, प्रिया ढीमर रुद्र धीवर, हिमांशी धीवर, खुशबू मीनपाल, वंदना मीनपाल,खेमन ढीमर,दृश्य धीवर, हिमांशी धीवर, गीतांश, आयांश, पवन धीवर, दुर्गेश्वरी सपहा, ओजस्वी फूटान चित्रांश फूटान धर्मेंद्र दानवेंद्र सोनवानी। दुर्गेश फूटान, प्रतीक ढीमर नागिन धर्मेंद्र सोनवानी आदि। क्राफ्ट वर्क प्रतियोगिता में पूजा मत्स्य पाल चित्रांशी सोनवानी खनक रिगरी संस्कार रिग्री महिमा गुरबाणी दिशा धीवर विशेष हिरवानी पवन कुमारआदि बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का संचालन डा.ओमप्रकाश मत्स्यपाल, पवन हिरवानी, दुर्गेश रिगरी, गैंदलाल धीवर, गोविंदा, कोसरिया कृष्णा हिरवानी, ओ पी नाग, राजू ओझा सहित बड़ी संख्या में समाज के परिजन उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news