धमतरी

शीतला शक्ति पीठ सिहावा में पंचमी महोत्सव
13-Apr-2024 3:51 PM
शीतला शक्ति पीठ सिहावा में पंचमी महोत्सव

 विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना, भक्तों का तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 13 अप्रैल। शीतला शक्ति पीठ सिहावा में पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मां शीतला का विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई। परंपरानुसार युवाओं ने शीतला माता को छप्पन भोग लगाकर विशाल भंडारा किया इसमें श्रद्धालु दिनभर प्रसादी लेते रहे।

पंचमी महोत्सव पर मन्दिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। दर्शनार्थी कतारबद्ध होकर अपनी मनोकामना के लिये श्रृंगार सामग्री, फल आदि पूजन सामग्री माता को समर्पित किये। माता सेवा मंडलियों ने बारी-बारी से पंचमी महोत्सव पर जस गीत गाकर माता सेवा की। रात्रि में पूजा के फूल झांकी मण्डली भटगांव ने अपनी प्रस्तुति दी।

आचार्य चंद्रहास दुबे ने बताया कि आदि शक्ति का पंचम स्वरुप स्कंदमाता है कार्तिकेय की माता होने से शक्ति स्कन्द माता कहलाती है। शीतला समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया की इस बार चैत्र नवरात्रि पर कुल 1017 ज्योति प्रज्ज्वलित हो रहे है। प्रतिदिन भोजन प्रसादी का वितरण भोजन दाताओं द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

छठवे दिन ग्राम भीतर रास, गडि़हा पारा भेजरीरावन, मांझी पारा के ग्रामीणों द्वारा, सातवें दिन स्व कृति नाग की स्मृति में यामिनी श्रीमाली सिहावा, अष्टमी को गोल्डी चोपड़ा बेलर गांव तथा नवमी को देवनाथ साहू ,सन्ध्या साहू मुकनन्दपुर,प्रिंस कंचन देवी गोलछा व चेनु बोहरा,आशीष भावना छाजेड नगरी द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण होगा।

पंचमी के अवसर पर संरक्षक कलम सिंह पवार, सचिव नेम सिंह बिशेन, नरेंद्र नाग,नारद निषाद, बुधेस्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव, तुकाराम साहू,गोरख शांडिल्य, गेंद लाल शाण्डिल्य पुजारी ज्ञान सागर पटेल,परमेश्वर नेताम, बलदेव निषाद, राजकुमार निषाद, छबि ठाकुर, रवि ठाकुर, रामलाल नेताम, उत्तम साहू, गगन नाहटा सचिन भंसाली, चरणबति नेताम आदि व्यवस्था में जुटे रहे।

युवाओं ने शीतला माता को छप्पन भोग अर्पित की

 प्रतिवर्षानुसार माता भक्त युवाओं की टीम हरीश गोलू मालू के नेतृत्व में पंचमी पर शीतला माता को छप्पन भोग लगाकर विशाल भंडारा का आयोजन किया जिसमें श्रद्धालु गण भोजन प्रसादी लेते रहे।

स्वयंभू माता शीतला अक्षत पुष्प गिराकर देती है आशीर्वाद

स्वयम्भू माता शीतला की महिमा अपरंपार है। माता के पुजारी ज्ञान सागर पटेल ने बताया  कि माता भक्तो की मन्नतें पूरी करती है। माता के शीश पर भीगे सफेद अक्षत और पुष्प रखते हैं और माता से विनती की जाती है। आज्ञा स्वरूप अक्षत पुष्प के नीचे गिरते ही मनोकामना मनोरथ पूर्ति का संदेश मिलता है।

भोजन शाला में बना  विशाल शेड

  नवरात्रि में प्रति वर्ष दान दाताओं द्वारा विशाल भण्डारा प्रसादी का वितरण किया जाता है। उस स्थान पर विशाल डोम का निर्माण सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम द्वारा विधायक निधि से किया गया है, जो कि इस नवरात्रि में बदलते मौसम और अचानक बारिश में श्रद्धालुओं के लिये उपयोगी साबित हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news