धमतरी

कुलदेवता दरियालाल बापाजी की जयंती हर्षोल्लास से मनी
13-Apr-2024 4:01 PM
कुलदेवता दरियालाल बापाजी की जयंती हर्षोल्लास से मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 13 अप्रैल। बुधवार को लोहाणा समाज के कुलदेवता दरियालाल बापा जी की जयंती, समाज जनों ने हर्षोल्लास से मनाई। सर्वप्रथम सुबह 9 बजे रमसगरी तालाब जा कर सभी सदस्यों ने एक साथ मछलियों को दाना खिलाया तत्पश्चात् चींटी को आटा और गाय को रोटी दी। शाम 5 बजे गुजराती समाज भवन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सर्वप्रथम दरियालाल बापा के छायाचित्र की स्थापना कर दीप प्रज्जवलन किया गया। तत्पश्चात् महिला मंडल द्वारा 11 हनुमान चालिसा का पाठ किया गया, हनुमान चालिसा पाठ उपरांत समाजजनों ने चन्द्र दर्शन किया। लोहाणा समाज द्वारा नई बहुओं एवं इस वर्ष जन्मे बच्चों का लोहाणा समाज में स्वागत एवं सम्मान किया गया,साथ ही 10 वी, 12वी एवं ग्रेजुएशन के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

लोहाणा महिला मंडल द्वारा संचालित गुजराती पाठशाला के विद्यार्थियों को बेसिक कोर्स  सर्टिफिकेट दिया गया। गुजराती समाज के अध्यक्ष अरविंद भाई दोषी, उपाध्यक्ष तरुण भाई अंबानी कार्यक्रम में उपस्थित थे, उनका सम्मान किया गया।

प्रत्येक तीन वर्ष में लोहाणा महाजन की पदाधिकारी टीम का चुनाव किया जाता है, इस वर्ष पुरानी टीम का कार्यकाल पूरा हो गया, अत: नई टीम  एवं कार्यकारिणी का चुनाव होना था।

लोहाणा महाजन धमतरी 2024-26 ( तीन वर्ष ) की नई पदाधिकारी टीम का गठन , चुनाव प्रभारी कांतिभाई माणेक के द्वारा किया गया, जिसमें समाज के उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष अरूण भाई मिराणी, उपाध्यक्ष राकेश भाई लोहाणा, सचिव गौरव भाई लोहाणा, सहसचिव कमलेश भाई कोठारी, कोषाध्यक्ष लोकेश भाई पल्लण को चुना गया एवं कार्यकारणी सदस्यों मे किशोर भाई गंभीर, ललित भाई माणेक, मोहित भाई ठक्कर, परेश भाई लोहाणा, परेश भाई तन्ना, लोकेश भाई राजपुरिया को समाज की सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। मीडिया प्रभारी राजेश भाई रायचुरा को चुना गया।

लोहाणा महिला मंडल अध्यक्ष वंदना  बेन मिराणी, उपाध्यक्ष सोनिया बेन पोपट, सचिव तृप्ति बेन माणेक, सहसचिव कल्पना बेन आथा, कोषाध्यक्ष जनक बेन लोहाणा को चुना गया।

लोहाणा महाजन धमतरी एवं  लोहाणा महिला मंडल के नये पदाधिकारियों एवं नई कार्यकारिणी गठन पश्चात् दरियालाल बापा की सामूहिक आरती की गई, आरती पश्चात् समाज जनों ने साथ मे प्रसाद ग्रहण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news