धमतरी

हमारा वोट, हमें मिली सुविधाओं के लिए पीएम को धन्यवाद-कविंद्र
14-Apr-2024 3:39 PM
हमारा वोट, हमें मिली सुविधाओं के  लिए पीएम को धन्यवाद-कविंद्र

विकसित भारत बनाने 400 सीटों के साथ मोदी को लाना होगा - अरविंदर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 अप्रैल।
लोकसभा चुनाव प्रचार में भाजपा अब बूथ स्तर तक उतर चुकी है। चाय पे चर्चा, लाभार्थी सम्मेलन, नुक्कड़ सभा एवं घर घर संपर्क कार्यक्रम के साथ साथ महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन, विशिष्ट वर्ग सम्मेलन जैसे अनेक कार्यक्रम गाँव गाँव तक चलाये जा रहे हैं। शनिवार को ग्राम रांवा मे बाजार चौक में नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी साथ ही पोटियाडीह मे चाय पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

दोनों ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा के आमदी मंडल के प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष कविंद्र जैन ने कहा कि मोदी जी ने प्रधान सेवक के रूप में 10 साल में समाज के हर वर्ग के कल्याण के सैकड़ों योजनाएं लायी।

बिजली, सडक़, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, अन्न, आवास, बाह्य सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, स्व रोजगार, नारी उत्थान, पिछड़ों, दलितों, वंचितों सभी के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव लाया। आज देश की जनता के पास अवसर है कि इतनी सुविधाओं के बदले केवल अपना एक वोट देकर मोदी जी का धन्यवाद करे और देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। 

जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने पोटियाडीह में चाय पे चर्चा के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राम मन्दिर, धारा 370, समान नागरिक संहिता, दंड आधारित कानूनों में बदलाव कर उसे न्याय आधारित बनाने का काम मोदीजी ने अपने पिछले 2 कार्यकाल में किया है। जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने ग्राम रांवा की नुक्कड़ सभा में कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल में उनका संकल्प भारत को पूर्ण विकसित एवं विश्व का सिरमौर राष्ट्र बनाना है और इसके लिये एनडीए को 400 से अधिक सीटों की आवश्यकता है। राष्ट्र के कल्याण के लिये भाजपा को वोट देकर अपना कर्तव्य पुरा करें। उन्होंने महिलाओं और युवाओं को विशेष तौर पर आव्हान किया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, अमन राव, कोमल यादव, पुनाराम साहू, माणिक साहू, नामदेव राय, सीताराम ध्रुव, जितेंद्र यादव, ईश्वर देवांगन, जगत राम यादव, दानु साहू, बसंत राम, गणेश राम बांधे सहित बड़ी संख्या मे वरिष्ठ, महिला एवं युवा मतदाता शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news