धमतरी

भाजपा और मोदी सरकार से हर वर्ग परेशान-ताम्रध्वज
16-Apr-2024 9:53 PM
भाजपा और मोदी सरकार से हर वर्ग परेशान-ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 16 अप्रैल। महासमुंद लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कुरुद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर जीत का आशीर्वाद मांगा।

सोमवार को ग्राम कोडपार, मुरा, दरबा, जीजामगांव, बगौद, चर्रा, मंदरौद, कठौली, सिवनीकला, अटंग में चुनावी सभा  को सम्बोधित करते हुये ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब, मजदूर, किसान तथा व्यापारी वर्ग का जीना दुश्वार हो गया है। एक तरफ तो लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं, महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आम लोग बेहाल हो गए हैं।

उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय का उल्लेख करते हुए बताया कि घर की मुखिया महिला को 1 लाख रुपए सलाना, मनरेगा मजदूरी 400 रूपये। 30 लाख सरकारी नौकरी जैसे मुद्दों की विस्तार से जानकारी दी।

विधानसभा प्रत्याशी तारिणी नीलम चन्द्राकर ने केंद्र की मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि 10 साल के भाजपा कुशासन में बेतहाशा बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है। मजदूरों, किसानों के खिलाफ काले कानून लाए गए। नोटबंदी और जीएसटी के माध्यम से छोटे और माध्यम व्यवसायियों की कमर तोड़ दी है।

जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने अपनी बात रखते हुए बताया कि प्रधानमंत्री कहते थे कि मोदी आएगा तो दो करोड़ रोजगार और 15-15 लाख रुपये लोगों के खाते में आएंगे, विदेश से कालाधन तो आया या नहीं पर बीजेपी के खाते में इलेक्टोरल ब्रांड के जरिए हजारों करोड़ आ गए।

जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू ने कहा कि आज देश का पैसा चंद पूंजीपतियों के हाथों में जा रहा है, यही कारण है कि देश में महंगाई चरम पर है और भ्रष्टाचार व बेरोजगारी सुरसा की तरह बढ़ रही है। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस का जीतना जरूरी है।

अजजा आयोग की पूर्व अध्यक्ष राजकुमारी दीवान ने बताया कि मोदी सरकार देश के ज्वलंत मुद्दों का जवाब न तो संसद में और न ही बाहर दे रही है, उल्टे धर्म और राष्ट्रवाद का मुद्दा बना फिर से लोगों को भरमाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व विद्यायक गुरूमुख सिँह होरा,लेखराम साहू, शरद लोहाना, मोहन लालवानी,  कुसुमलता,अशीष शर्मा, तपन चन्द्राकर, भरत नाहर, बसंत साहू, जानसिँह यादव, प्रमोद, देवव्रत साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news