कोण्डागांव

फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश
22-May-2024 10:26 PM
फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 22 मई। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत सुकूरपाल की एक विवाहिता का शव उसके ही घर के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शुरुवात में सिटी कोतवाली पुलिस के पास मामले की शिकायत आत्महत्या को लेकर की गई। लेकिन अब मृत महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मृत महिला के माता-पिता व अन्य परिजनों ने पति तुषारकांत पांडे पर अवैध संबंध के चलते पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले पर मजिस्ट्रेट जांच कारवा  रही है।

सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत सुकुरपाल निवासी तुषारकांत पांडे और काजल पांडे का लगभग 8 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। 21 मई की शाम काजल पांडे का शव उसके ही घर के बाथरूम में फंदे पर लटकता मिला। तुषार पांडे और उनके परिजनों का कहना है कि काजल और तुषार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इधर, काजल के परिजन मां स्मृति चौरसिया, पिता मनीष चौरसिया और लगभग दो दर्जन परिजन नागपुर से 22 मई को कोण्डागांव पहुंच चुके हैं। कोण्डागांव पहुंचने के बाद स्मृति चौरसिया और अन्य सभी मायके पक्ष के परिजनों ने मामले पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

 मृत काजल के माता-पिता एवं अन्य परिजनों ने आरोप लगाया है कि तुषारकांत पांडे का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसके चलते वह काजल से मारपीट किया करता था। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि काजल के कद-काठी के अनुसार जिस कक्ष में उसका शव मिला है, वहाँ आत्महत्या नहीं की जा सकती। वहीं काजल के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं। ऐसे में उन्होंने तुषार पांडे पर हत्या और उसके ससुराल पक्ष पर हत्या को छिपाने की साजिश का आरोप लगाया है।

 इधर, सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस पूरे मामले पर मजिस्ट्रेट जांच करवाते हुए शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करवा रही है। अब तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news