कोण्डागांव

सीआरपीएफ जवानों ने रोपे पौधे
06-Jun-2024 10:42 PM
सीआरपीएफ जवानों ने रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर 188वीं वाहिनी सीआरपीएफ  मुख्यालय चिकलपुट्टी, कोण्डागांव के द्वारा कैंप परिसर में कमाण्डेन्ट भवेष चौधरी-188वीं वाहिनी के नेतृत्व में कैंप परिसर व कैम्प के आसपास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस वाहिनी की सभी कंपनियों  द्वारा संबधित कैम्प व इलाकों में मिशन लाईफ जागरुकता अभियान के तहत पर्यावरण दिवस मनाया गया तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु शपथ भी ली गई ।

पर्यावरण दिवस पर मिशन लाईफ के बारे में सभी  कार्मिकों को जागरुक किया गया तथा  विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीयुक्त पौधों का रोपण किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ  करते हुए 100 पौधों का रोपण किया गया तथा यह वृक्षारोपण अगले कुछ सप्ताह तक जारी रहेगा ।

इस मौके पर वाहिनी के कमाण्डेंट भवेष चौधरी, ने सभी जवानो को पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया तथा जवानों को पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन के लिये बताया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news