कोण्डागांव

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किया पौधरोपण
07-Jun-2024 10:17 PM
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 7 जून। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्लॉक फरसगांव के द्वारा वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

 जिला इकाई कोंडागांव के तत्वावधान में संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ब्लॉक फरसगांव में भाग ले रहे प्रशिक्षणार्थियों और पूर्व सैनिकों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘उड़ान’ एक नयी पहल, एक नई सोच, प्रकृति के बचाव के लिए  शुरूआत किया गया।

 फारसगाँव ब्लॉक में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रत्येक बच्चों के घर में 2 चंदन का पौधा के साथ अन्य पौधा वितरण कर पौधा रोपण किया गया, साथ ही आदर्श स्कूल मैदान में नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है, उस मैदान के चारों तरफ भी पौधारोपण  किया गया।

 पूर्व संभागीय छग ग्रामीण बैंक मैनेजर राम कुमार पात्र व उनकी पत्नी रमिता पात्र के द्वारा चंदन का पौधा और अन्य पौधे प्रदान किए गए।

 इस अवसर पर  अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्लॉक फरसगांव के ब्लॉक सचिव रिकेश कुमार कुंवर, पूर्व सैनिक पीला राम मरकाम, सेवारत सैनिक कमलेश कुमार, बस्तर फाइटर जवान राजेश पांडे, सनत मरकाम, समाज सेवी विदेश प्रधान, नरेश पुरोहित, गरीब साय मरकाम और नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news