कोण्डागांव

प्राकृतिक आपदा से मौत, 5 प्रकरणों पर 20 लाख की आर्थिक मदद
07-Jun-2024 10:20 PM
प्राकृतिक आपदा से मौत, 5 प्रकरणों पर 20 लाख की आर्थिक मदद

कोण्डागांव, 7 जून। कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा पीडि़तों के 5 प्रकरणों में वारिसों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने की गई है।

इसके तहत फरसगांव तहसील के ग्राम बोथा निवासी कहरू राम की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर पत्नी जुगोबाई, कोण्डागांव तहसील के ग्राम बड़ेकनेरा निवासी अमित की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर पिता रघुराम, तहसील बड़ेराजपुर के ग्राम बालेंगा निवासी पार्वती की पानी में डूबने से मृत्यु पर पति बजरंगी, तहसील फरसगांव के ग्राम पासंगी निवासी सत्यजीत उर्फ सुशांत पटेल की पानी में डूबने से मृत्यु पर पिता चन्द्रशेखर पटेल, तहसील फरसगांव के ग्राम बारदा निवासी कांडेराम की आग में जलने से मृत्यु पर पुत्र संतुराम, पुत्री संती, मंगते, मंगाय, मंगन को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।

सभी प्रकरणों में चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि सम्बन्धित वारिसों के बैंक खाते में हस्तांतरित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित तहसीलदारों को दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news