कोण्डागांव

मजदूरों ने मनाया रोजगार दिवस
08-Jun-2024 10:00 PM
मजदूरों ने मनाया रोजगार दिवस

केशकाल/विश्रामपुरी, 8 जून। मनरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीणों को काम के अधिकार, शिकायत निवारण के उद्देश्य से प्रतिमाह की 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें रोजगार सहायक , पंचायत सचिव के द्वारा रोजगार दिवस के आयोजन का महत्व, मनरेगा श्रमिकों के लिए प्रविधानों एवं समय - समय पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं परामर्श, पूर्ण हो चुके कार्यों एवं प्रगतिरत कार्यों, श्रमिकों को मिले रोजगार व मजदूरी भुगतान आदि की जानकारी दी जाती है।

7 जून को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र के अनुसार रोजगार दिवस का आयोजन बड़ेराजपुर ब्लॉक ग्राम पलना, बाँसकोट में सार्वजनिक स्थान पर आयोजन किया गया । जिसके माध्यम से मनरेगा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने जाबकार्डधारी परिवारों को मनरेगा के दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान रोजगार सहायक मनरेगा से संबंधित अभिलेख जैसे वर्कफाइल, सात पंजी रजिस्टर आदि को रखा जाएगा, ताकि ग्रामीणों को जानकारी मिल सके।

इस दौरान लाइन डिपार्टमेंट की योजनाओं, हितग्राहीमूलक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस दौरान बीमा योजनाओं के अलावा कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी विभाग आदि योजनाओं की जानकारी, हितग्राहियों का चयन, चयनित हितग्राहियों को सामग्री वितरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। आयोजन के बारे में पंचायतराज पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया और उन्हें प्रविधानों की जानकारी दी गई । साथ ही समय समय पर मुनादी के माध्यम से आयोजन की तिथि, समय एवं स्थान के बारे में बताया जाएगा, ताकि समय पर सभी ग्रामीण रोजगार दिवस के आयोजन में सम्मिलित हो सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news