कोण्डागांव

मुखबिरी के शक में ग्रामीण की नक्सल हत्या, जांच शुरू
08-Jun-2024 10:06 PM
मुखबिरी के शक में ग्रामीण की नक्सल हत्या, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल/ कोंडागांव, 8 जून। कोंडागांव जिले के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिमड़ी में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की मुखबिरी के शक में गोली मार कर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है मृतक दिनेश मंडावी निवासी तिमड़ी रात्रि करीब 11 बजे गाँव के ही एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहा था । घर के आसपास नक्सली छिपे हुए थे, जैसे ही युवक दिनेश मंडावी अपने घर के नजदीक पहुँचा तो नक्सलियों ने पीठ में मारी गोली दी और जंगल की ओर भाग गए। गोली की आवाज सुन कर परिवार वाले भी तत्काल दरवाजा को खोल कर देखा तो दिनेश घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था । तभी उसकी छोटी बहन ने 108 को कॉल कर घायल अवस्था में ही केशकाल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।  घटना की सूचना पर फरसगांव पुलिस भी अस्पताल पहुंच जांच में जुटी है ।

धन मांगते तो दे देते, गांव से बेदखल करते वह भी स्वीकार था, लेकिन हत्या नहीं करना था - परिजन

घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है । क्योंकि पिता के बाद दिनेश मांडवी ही परिवार का मुखिया था और अब उसके चले जाने के बाद पांच बहन व अपने तीन बच्चों को पीछे छोड़ गया। इसी कारण ही पूरे परिवार शोक के लहर में डूब गए।

मृतक के छोटी बहन ने बताया कि बिना कारण ही साजिश कर मेरे बड़े भैया की हत्या कर दिए है। यदि नक्सली धन दौलत मांगते वो भी देते या गांव छोडऩे बोलते तो भी घर छोड़ कर चलते जाते लेकिन हत्या नहीं करना था ।

मृतक के पिता ने बताया कि मेरा एक बेटा और पांच बेटी है, जहाँ दिनेश सबसे बड़ा था और उसकी शादी हो चुका है और अभी पांचों बेटियों की शादी नहीं हुई है। दस साल पहले नक्सली घर आए हुए थे और नक्सली में शामिल होने की दबाव बना रहे थे लेकिन मैंने मना कर दिया था । लेकिन उस बीच कभी भी कोई घटना व बातचीत भी नहीं हुई लेकिन अचानक बीती रात को गोली मार कर हत्या कर दिए ।

धनोरा टीआई यशवंत सिंह श्याम ने बताया कि रात्रि में ही परिजनों के द्वारा ही सूचना मिली, मुखबिरी के शक  में अज्ञात नक्सलियों ने दिनेश मांडवी को गोली मारकर हत्या कर दिए है । फिलहाल धनोरा पुलिस जाँच में जुटी है वही शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया । घटना के बाद आसपास पूरे क्षेत्र का सर्चिंग ऑपरेशन में पुलिस जुटी है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news