कोण्डागांव

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया
12-Jun-2024 10:45 PM
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 जून। ग्राम पंचायत -गौरगांव (केशकाल) में 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया, जिसका मकसद है बच्चों को मजदूरी से हटाकर शिक्षा के लिए प्रेरित करना।

 शिविर आयोजित कर मनीषा तिवारी, रिटेनर अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय केशकाल ने गांव से उपस्थित मितानिन एवं महिलाओं को बाल श्रम, से संबंधित विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जो भी बच्चा 14 वर्ष से कम है उन बच्चों को कारखाना, फैक्ट्री, रोड निर्माण ,पुल निर्माण ,होटल या अन्य जगहों पर काम करने या कराने पर, अपराध है। अगर आपको इस प्रकार का जानकारी प्राप्त होता है कि कोई बच्चा किसी कारखाना या खतरनाक जगह पर, कम कर रहा है तो आप चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

आगे बताया कि बाल विवाह,से संबंधित पाक्सो एक्ट कि विस्तार से जानकारी। घरेलू हिंसा, साईबर क्राईम, अभिव्यक्ति एप्लिकेशन, आगामी नेशनल लोक अदालत 13जुलाई  को समस्त न्यायालयों  में आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजीनामा योग्य प्रकरणो तत्काल निराकरण किया जायेगा। आदेश की  कॉपी नि: शुल्क प्रदाय की जाती है। इसमें निराकरण के बाद  अपील नहीं की  जाती।   साइबर क्राईम से संबंधित किसी भी अनजान व्यक्ति से फोन के माध्यम से फर्जी कॉल आपके घर वालों का आवाज से पेमेंट डालने के लिए बोलने पर हमें एकदम से बिल्कुल भी नहीं डालना है।

क्योंकि इस प्रकार की क्राइम बहुत ज्यादा हो रहा है। तो आप लोगों को सतर्क रहना है। इस प्रकार कि जानकारी विस्तार से  जानकारी दी गई ।

शिविर में पी एल वी अनिल कुमार मंडावी प्रबंध कार्यलय केशकाल, पी एल वी अमृत नरेटी थाना केशकाल, ग्राम पंचायत सचिव  संजय पटेल एवं मितानिन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news