कोण्डागांव

सांसद बनने के बाद पहली बार कोण्डागांव पहुंचे महेश कश्यप, लड्डूओं से तौले गए
13-Jun-2024 10:07 PM
सांसद बनने के बाद पहली बार कोण्डागांव पहुंचे महेश कश्यप, लड्डूओं से तौले गए

कोण्डागांव, 13 जून। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद महेश कश्यप 12 जून की दोपहर बाद पहली बार कोण्डागांव पहुंचे। पहली बार सांसद बनने के बाद कोण्डागांव पहुंचे महेश कश्यप का स्थानीय बस स्टैंड में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से भव्य स्वागत किया।

इस दौरान उनका लड्डू से तौलकर अभिनंदन किया गया, वहीं कार्यक्रम के क्रम में भाजपा जिला कार्यालय अटल सदन में पहुंचकर वे कार्यकर्ताओं से रूबरू भी हुए। इस दौरान महेश कश्यप ने ‘छत्तीसगढ़’ से खास चर्चा की है।

 लोकसभा क्षेत्र बस्तर के नवनिर्वाचित सांसद महेश कश्यप बुधवार को कोण्डागांव पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने ‘छत्तीसगढ़’से चर्चा करते हुए कहा कि, वे छोटे से गरीब किसान घर के बेटे हैं। उन्हें सांसद बनाकर बस्तर की जनता ने दिल्ली पहुँचाया है। बस्तर में कई समस्याएं हैं, जैसे नक्सलवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व विकास कार्य। इन सभी के लिए वे दिल्ली तक बस्तर की आवाज पहुंचाएंगे।

बस्तर के विकास के लिए सबसे जरूरी रेल लाइन की आवश्यकता है। उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि, बस्तर में रेल लाइन का विस्तार जल्द से जल्द हो। सांसद महेश कश्यप के स्वागत में उन्हें लड्डूओं से तौला गया। भाजपा जिला कार्यालय अटल सदन में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news