राजनांदगांव

जीएसटी अफसर के सूने घर में चोरी
14-Jun-2024 12:44 PM
जीएसटी अफसर के सूने घर में चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून।
शहर के एक रिहायशी कॉलोनी में निवासरत जीएसटी अधिकारी के घर चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के सामान पार कर दिए। अफसर अपने परिवार को लेकर गोवा में छुट्टियां मनाने गई हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के नीलगिरी पार्क स्थित जीएसटी अधिकारी कविता ठाकुर के घर में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने ठाकुर परिवार के घर में मौजूद नहीं होने का फायदा उठाकर अपने मंसूबे को पूरा किया। जिसमें एक लाख 20 हजार नगदी तथा एक लाख 10 हजार रुपए के जेवर की चोरी हुई। बसंतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट तौर पर चोर नजर आया है।  नकाबपोश होने की वजह से चोर का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। पुलिस अन्य सूचनाओं के जरिये चोर की पतासाजी कर रही है। 

बताया जा रहा है कि  परिवार को लेकर जीएसटी अधिकारी गोवा में गई हुई थीं। किसी ने उन्हें चोरी होने की जानकारी दी। महिला अधिकारी को ड्राइवर ने चोरी होने की जानकारी दी। 

सात जून से परिवार को लेकर महिला अफसर गोवा अवकाश मना रही थीं। बारह जून को ड्राइवर ने चोरी होने की जानकारी से महिला अफसर को अवगत कराया। 

माना जा रहा है कि 11 जून की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने नगदी और जेवर समेत कुल 2 लाख 49 हजार 350 रुपए की चोरी की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news