राजनांदगांव

कथावाचक प्रदीप मिश्रा को सुनने हर दिन पहुंचेंगे डेढ़ लाख श्रद्धालु
14-Jun-2024 12:50 PM
कथावाचक प्रदीप मिश्रा को सुनने हर दिन पहुंचेंगे डेढ़ लाख श्रद्धालु

  गंडई में 18 से 24 जून तक होगा शिव महापुराण, यातायात रहेगा डायवर्ट  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 जून। खैरागढ़ जिले के गंडई में प्रख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा 18 से 24 जून तक शिवपुराण कथा का भक्तों को प्रवचन देंगे। इसके लिए जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है। सप्ताहभर तक चलने वाले शिवपुराण महाकथा में न सिर्फ खैरागढ़, बल्कि कवर्धा, राजनंादगांव, दुर्ग और सीमावर्ती राज्यों के भक्त भी बड़ी तादाद में पहुंचेंगे। भक्तों की खासी मौजूदगी के अनुमान के तहत विशालकाय पंडाल तैयार किया गया है।

शिवपुराण महाकथा को लेकर हाल ही के वर्षों में भक्तों में उत्साह बढ़ा है। प्रशासन भी प्रवचन स्थल से लेकर कथावाचक मिश्रा के अस्थाई आवास को लेकर पुख्ता इंतजाम में जुटा हुआ है। गंडई के गोंडवाना मैदान में पंडाल लगभग तैयार हो गया है। 

आयोजन समिति की ओर से बताया जा रहा है कि प्रतिदिन डेढ़ लाख से ज्यादा भक्त कथा सुनने के लिए पहुंचेंगे। भक्तों के भोजन और आवास की व्यवस्था भी की जा रही है। समिति का कहना है कि प्रतिदिन एक लाख भक्तों के लिए भोजन तैयार किया जाएगा। पंडाल को डोम के जरिये बनाया गया है। बारिश होने की स्थिति में भक्तों को परेशानियों से बचाने के लिए वाटरप्रुफ पंडाल में बैठने में अड़चन नहीं होगी। आयोजन समिति ने एक बड़ा रसोई कक्ष भी तैयार किया है। दोपहर और शाम को श्रद्धालुओं को भोजन परोसा जाएगा। 

बताया जा रहा है कि समिति की ओर से भोजन के लिए अन्नदान अभियान चलाया जा रहा है। गांव-गांव लोगों से अनाज दानस्वरूप लिया जा रहा है। इस बीच ट्रैफिक को लेकर भी पुलिस महकमे की ओर से एक रूटचार्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने कथा सुनने पहुंचने वाले लोगों के वाहनों के लिए 6 से ज्यादा पार्किंग पाइंट बनाए हैं।

कथा वाचन के चलते कवर्धा, राजनांदगांव और दुर्ग की ओर यातायात विभाग ने नया रूट तय कर दिया है, ताकि यात्री बसों के अलावा निजी वाहनों को परेशानी न हो। यातायात विभाग ने भारी वाहनों पर शिवपुराण कथा के समाप्ति तक प्रतिबंध भी लगा दिया है।

बताया जा रहा है कि पं. मिश्रा की जुबानी कथा सुनने के लिए भक्तों से लेकर अन्य लोग काफी उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे हए हैं। श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा का भी समिति ने पूरा ख्याल रखा है। गंडई के निजी भवनों को रिजर्व किया गया है। श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था पूरी तरह से नि:शुल्क है। इस आयोजन में गंडई के अलावा अन्य शहरों के सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली गई है। कथा स्थल पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी। अलग-अलग जगह एम्बुलेंस भी तैयार रहेंगे। पार्किंग से कथास्थल की दूरी लगभग 2 से 3 किमी है। ऐसे में विशेषकर उम्रदराज श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news