राजनांदगांव

शहर में 80 से अधिक जवानों ने किया कॉम्बिंग गश्त
14-Jun-2024 4:18 PM
शहर में 80 से अधिक जवानों ने किया कॉम्बिंग गश्त

 चोरी की बढ़ती घटना को लेकर पुलिस अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 जून। बढ़ती चोरी की घटना व गुंडे बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग ने रात्रि कॉम्बिंग गश्त किया। गली-मोहल्लों व शहर के कालोनियों के आखिरी छोर तक गश्त पार्टी पहुंची। साथ ही पुलिस रात्रि में घूम रहे संदेहियों से पूछताछ कर रही है। वहीं संदेहियों के खिलाफ आवश्यकता पडऩे पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिले विभिन्न थानों व शहर में 8 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी एवं 80 से अधिक जवानों द्वारा रात्रि कॉबिंग गश्त किया गया। पैदल पेट्रोलिंग एवं चार पहिया वाहन में पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा रात्रि गश्त किया जा रहा है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी थाना प्रभारियों द्वारा दल-बल के साथ रात्रि कॉम्बिंग गश्त में निकले। एएसपी स्वयं बल को ब्रीफ कर शहर के गली-मोहल्लों में रात्रि पैदल भ्रमण कर चप्पे-चप्पे का जायजा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार 12 जून को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था कि शहर के सभी थाना व चौकी प्रभारी एवं उनके स्टाफ तथा रक्षित केन्द्र के बल को फालीन कर अपराधियों पर नकेल कसने और चोरी की घटना बढऩे की संभावनाओं को देखते रात्रि पेट्रोलिंग, पोइन्ट ड्यूटी एवं कॉबिंग गश्त के संबंध में विस्तार से ब्रीफ कर शहर भ्रमण कर संदिग्धों से पूछताछ करना, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखने व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

एएसपी द्वारा स्वयं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओपी चिखली तथा रक्षित केन्द्र व उनके बल को महावीर चौक राजनांदगांव में ब्रीफ कर उनके साथ शहर के गली मोहल्लों, चौक-चौराहों में कॉम्बिंग गश्त किया गया। गुंडा बदमाश, रात्रि में मोटर साइकिल  से घूमते आवारागर्दी करते लडक़ों निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों को रोककर पूछताछ एवं तलाशी की गई। इसी प्रकार जिले के सभी अनुविभाग व थाना क्षेत्रों में एसडीओपी एवं थाना प्रभारीगण अपने दलबल के साथ रात्रि कॉबिंग गश्त किए और असामाजिक तत्वों और रात्रि में अनावश्यक घूमने वाले मनचलों  को रात्रि में घर पर रहने की समझाईश दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news