कोण्डागांव

एसपी ने किया निरीक्षण, बेहतर पुलिसिंग करने सुझाव
14-Jun-2024 4:41 PM
 एसपी ने किया निरीक्षण, बेहतर पुलिसिंग करने सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 14 जून। पुलिस अधीक्षक ने जिले में अलग-अलग जगहों का आकस्मिक निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिये गए।

12-13 जून की रात में पुलिस अधीक्षक कोंडागांव वाय. अक्षय कुमार  के द्वारा पूरे जिले में आकस्मिक निरीक्षण  किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना केशकाल, केशकाल घाट, चेक पॉइंट्स, केशकाल मार्केट,  फरसगांव, रांधना, बोरगांव, लंजोडा, टोलेटेक्स, बनियागांव, दहीकोंडा एवं एनएच 30 में लगे वाहन चेकिंग पॉइंट्स का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिये गए।

पुलिस अधीक्षक  ने ड्यूटी में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिले से अवैध मादक पदार्थ परिवहन, कानून व्यवस्था एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। समस्त बल को बेहतर से बेहतर पुलिसिंग करने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

 निरीक्षण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news