राजनांदगांव

स्कूल बसों और ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर होगी कार्रवाई
14-Jun-2024 4:51 PM
स्कूल बसों और ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर होगी कार्रवाई

 ब्लैक स्पॉट में करें आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 जून। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग उपस्थित थे।

कलेक्टर अग्रवाल ने जिले में ब्लैक स्पाट का चिन्हांकन करने कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों में सुधारात्मक कार्रवाई कर सडक़ दुर्घटनाओ में कमी लाई जा सकता है। उन्होंने जिले में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट की जानकारी और वहां शीघ्र सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ किनारे लगे पेड़ों में रेडियम लगाया जाए। जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जिले में सडक़ किनारे अतिक्रमण होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका अधिक हो जाती है। इसे हटाने राजस्व, पुलिस विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्रवाई करें। जिससे सडक़ दुर्घटना को कम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि समिति सडक़ दुर्घटना के कारणों की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, ताकि उन दुर्घटना के कारणों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों का चिन्हांकन करें जिन स्थानों में अधिक संख्या में मवेशी सडक़ पर बैठते हैं। ऐसे स्थानों के आसपास के लोगों को जागरूक करने कहा। जिससे मवेशी सडक़ पर न बैठे। इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने कहा।

कलेक्टर अग्रवाल ने दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा। बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट का उपयोग और क्षमता के अनुरूप सवारी के साथ वाहन चलाने लोगों को जागरूक करने कहा। उन्होंने नाबालिग बच्चों को गाड़ी नहीं देने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने कहा।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्कूल खुलने वाले हैं। उन्होंने स्कूल बसों और ऑटो का फिटनेश परीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों और ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे न बैठे, इसके लिए नियमित जांच करने के निर्देश दिए। नियम विरूद्ध स्कूली बस एवं ऑटो के संचालन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में सडक़ सुरक्षा के संबंध में बच्चों को जागरूक करें।

पुलिस अधीक्षक गर्ग ने कहा कि सडक़ दुर्घटना के कई कारण हो सकते हैं। सडक़ दुर्घटना स्पीड ब्रेकर और डिवाइडर गलत तरीके से बनने पर, अंधा मोड़, झाड़ी, शराब पीकर वाहन चलाने जैसे कारणों से हो सकती है।

उन्होंने कहा कि जिले में सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शहर में ट्रैफिक लाईट जगह-जगह पर लगवाना प्रारंभ किया गया है।

 बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डे, अपर कलेक्टर  इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news