सूरजपुर

सौर ऊर्जा पाइप टूटी, पानी की किल्लत, सीईओ ने भेजा टैंकर
14-Jun-2024 8:31 PM
सौर ऊर्जा पाइप  टूटी, पानी की किल्लत, सीईओ ने भेजा टैंकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,14 जून।
प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत दवनकरा के दर्रीपारा में एकमात्र सौर ऊर्जा है,सभी गांव वाले एक ही सौर ऊर्जा पर आश्रित थे लेकिन सौर ऊर्जा  पाइप कई दिनों से टूटा हुआ था। लोग पानी के लिए  जूझ रहे थे,इसकी खबर मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल ग्रामीणों की परेशानी को दूर करने खुद जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्जा पहुचें। 

सीईओ  ने मौके पर पहुंचकर क्रेडा विभाग को जमकर फटकार लगाई और वहीं ग्राम सरपंच और सचिव को भी जमकर लगाया फटकारा। अभी वर्तमान में पानी की दिक्कतों से ग्रामीण लोगों को  बाहर निकालने के लिए तात्कालिक व्यवस्था करते हुए जनपद सीईओ ने मौके पर पानी की टैंकर भेजा,जिससे स्थानीय ग्रामीण व बच्चे, महिलाएं पानी की टैंकर देखकर प्रसन्नता से झूम उठे और जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्जा का सभी लोग ने मिलकर आभार व्यक्त किया।

राधेश्याम मिर्जा ने कहा कि ऐसा अगर कहीं कोई दिक्कत आए पानी की तो तत्काल हमें सूचित करें, हम मौके को देखते हुए तत्काल व्यवस्था बहाल करने की पूरी कोशिश करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news