सूरजपुर

अन्तरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
26-Jun-2024 10:31 PM
अन्तरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 26 जून। सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देशन एवं समाज कल्याण विभाग जिला सरगुजा उपसंचालक के डी के राय के मार्गदर्शन में समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के  तत्वावधान में 26 जून को अन्तरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया एवं  शासकीय प्राथमिक शाला खम्हरिया विकास खण्ड उदयपुर जिला सरगुजा के नशामुक्ति  जागरूकता कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल हरदहा ने कहा कि नशा मानव समाज के लिए घातक है इससे समाज में अनेकों अपराध पनपते हैं, नशा  मानव शरीर के लिए हानिकारक है।

 छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के आकाश साहू ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा  द्वारा नशा मुक्त सरगुजा बनाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा लगातार 30 वर्षों से अभिभाजित सरगुजा जिला में नशा मुक्ति अभियान चलाया रही है।

इस अवसर पर  उपस्थित लोगों को आकाश साहू के  द्वारा किशोरावस्था में बालक-बालिकाओं को भी नशा से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया, जिससे वे नशे से बच सके । कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा प्रकाशित नशा मुक्ति पम्पलेट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षक जगदीश सिंह, पुष्पेन्द्र जायसवाल,नोहर सिंह , राजेन्द्र सिंह,अकालु राम, सरपंच छत्रपाल सिंह,अलेक्जेंडर केरकेट्टा ,श्रीमती देवन्ती  साहू, आकाश साहू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अनिल हरदहा द्वारा उपस्थित सभी लोगों को नशा नहीं करने का संकल्प कराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news