सूरजपुर

देश में नया कानून लागू, अब मुकदमे जल्दी निपटेंगे- अशोक गुप्ता
01-Jul-2024 10:00 PM
देश में नया कानून लागू, अब मुकदमे जल्दी निपटेंगे- अशोक गुप्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जरही/भटगांव, 1 जुलाई। सूरजपुर जिला के भटगांव थाना में थाना अंतर्गत आसपास के सभी जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों को आमंत्रित कर नए कानून की जानकारी दी गई और बदले हुए कानून की विस्तृत जानकारी दी गई।

1 जुलाई की तारीख शुरू होने के बाद घटित हुए सभी अपराधों में नये कानून के तहत मुकदमे दर्ज किये जाएंगे।

भाजपा महामंत्री अशोक गुप्ता ने बताया कि1 जुलाई से लागू हो रहे आपराधिक प्रक्रियाओं को तय करने वाले तीन नये कानूनों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए एफआईआर से लेकर  फैसले तक को समय सीमा में बांधा गया है। शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज करने, जांच पूरी करने, अदालत के संज्ञान लेने, दस्तावेज दाखिल करने और ट्रायल पूरा होने के बाद फैसला सुनाने तक की समय सीमा तय है।

इस दौरान भाजपा महामंत्री अशोक गुप्ता,भाजपा प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े,जिला मंत्री अशोक सिंह,मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता,मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े,तेज बहादुर सिंह,राकेश शुक्ला,नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता,बिजु दासन उपाध्यक्ष,शरद चंद्र दीवेदी,वीरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता,लालसा सिंह मिश्रा,राकेश सिंह,परमवीर सिंह,हिमांशु सिंह,मुकेश शर्मा,योगेश तिवारी,रामाशंकर गिरी,मोहन सिंह,उदित ठाकुर,शशि रंजन सिंह,अफरोज खान,इकलाख खान,मोनू,दीपक,सूरज सिंह,ओपी सिंह उपस्थित रहें। वही भटगांव थाना एसडीओपी रितेश चौधरी,तहसीलदार तेजू यादव,थाना प्रभारी जे एस कंवर सहित समस्त भटगांव थाना स्टाप उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news