सूरजपुर

रिश्वत लेते एएसआई सहित 2 को एसीबी ने पकड़ा
26-Jun-2024 10:37 PM
रिश्वत लेते एएसआई सहित 2 को एसीबी ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 26 जून। बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना में पदस्थ एएसआई सहित 2 लोगों को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक़ शिवमंगल सिंह, निवासी ग्राम सूरता, थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर के कार्यालय में शिकायत की थी, कि ग्राम सूरता में उसके भाई को टंगिया से सिर पर मारने एवं गंभीर चोट आने की घटना पर थाना रामानुजनगर में अपराध कमांक 93/2024 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत दर्ज किया गया था। अपराध की विवेचना सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा किया जा रहा है।

उक्त अपराध में धारा 307 जोडऩे, आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं चालान करने के लिये जांचकर्ता अधिकारी सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा 30,000 रूपये की रिश्वत की मांग उससे की जा रही थी। शिवमंगल सिंह रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।

 शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने से ट्रेप आयोजित कर आरोपी सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह, थाना रामानुजनगर, जिला सूरजपुर एवं उसके सहयोगी मोहमुद्दीन जिसके माध्यम से 10,000 रूपये रिश्वत की राशि ली गई, दोनों को बुधवार को रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news