सूरजपुर

बलौदाबाजार हिंसा दर्शाता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद लचर -चंद्रदीप
15-Jun-2024 9:56 PM
बलौदाबाजार हिंसा दर्शाता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद लचर -चंद्रदीप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 15 जून। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सूरजपुर जिला महासचिव चंद्रदीप कोर्चो ने बलौदाबाजार की हिंसा को लेकर कहा कि बेहद अप्रिय घटना हुई है जो  देश, प्रदेश के लिए बहुत ही शर्मसार है।

कोर्चो ने प्रदेश के भाजपा सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि जैतखंभ को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षति पहुंचाई। वहीं समाज के लोगों ने प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन प्रशासन समय रहते हुए कोई कठोर कार्रवाई नहीं किया, जिससे आक्रोशित लोगों ने कलेक्टर व एसपी कार्यालय में तोड़-फोड़ व आग लगाई, घटना का जिम्मेदार कौन है। शासन-प्रशासन की लापरवाही के वजह से बलौदाबाजार में हिंसा हुई, जो बहुत ही दु:खद है, इस घटना से शासन- प्रशासन पर अनेक सवाल खड़े हो रहे हैं, क्या आंदोलनकारी  बिना सूचना के आंदोलन कर रहे थे। सूचना थी तो इतनी बड़ी चूक कैसे हुई है। तमाम सवाल है? लेकिन आंदोलकारियों को कानून को अपने हाथ नहीं लेना चाहिए था। वहीं शासन- प्रशासन सतनामी समाज के धार्मिक स्थलों में हुए नुकसान पर उन्हें न समझा पाई न रोक पाई है। वहीं सार्वजनिक कार्यलयों की क्षति पहुंची है वह बहुत ही दु:खद है।

जिले के सबसे बड़ा कार्यालय कलेक्टर ऑफिस होता है, कई विभाग यहां से संचालित होती है, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज होती हैं। सब जल गए, इस तरह की घटनाएं देश, प्रदेश के लिए दुखद है। सरकार उच्च स्तरीय समिति गठन कर न्यायिक जांच करें। वहीं निर्दोषों पर कोई कार्रवाई नहीं करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news