सूरजपुर

मनरेगा में जेसीबी से अधूरा काम, आंदोलन की चेतावनी
26-Jun-2024 10:34 PM
मनरेगा में जेसीबी से अधूरा काम, आंदोलन की चेतावनी

कार्रवाई की मांग पर सीईओ को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 26 जून। प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गोविंदपुर के ग्रामीणों ने आज जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम मीर्झा को जिला पंचायत सीईओ कमलेशनंदिनी साहू के नाम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्राम पंचायत गोविंदपुर में कई अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने 5 दिन के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर जनपद पंचायत कार्यालय प्रतापपुर के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रतापपुर जनपद पंचायत के विकासखंड के ग्राम पंचायत गोविंदपुर में तालाब का गहरीकरण व साफ सफाई के नाम  से 5 लाख शासन से प्राप्त हुआ था, जिस कार्य को मनरेगा के तहत ग्रामीण के माध्यम से करना था, उसको सरपंच, सचिव, इंजीनियर, एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, सहित कई अन्य लोगों की मिलीभगत से, कार्य को मनरेगा से न करते हुए जेसीबी मशीन से कराया गया है। मामला सामने आने के बाद आधा अधूरा कार्य कर और पूरा पैसा निकाल कर गबन करने का आरोप लगाया।

मामले की जांच अधिकारियों के द्वारा 3 दिन पूर्व कर लिया गया है,लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।  ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि अगर अनियमितता करने वालों को बचाने का प्रयास किया गया और गरीबों के साथ अन्याय हुआ तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

इस विषय को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम मीर्जा से मुलाकात किया और ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की समस्या को जनपद सीईओ ने गंभीरता से सुना और दिए गए ज्ञापन को जिला पंचायत सीईओ को भेजने की बात कही।

इस दौरान ग्राम पंचायत गोविंदपुर के ग्रामवासी श्यामपति, लालसाय ,भारत, नानसाये,बरजू ,सुनील ,देवेंद्र, कुमारी, भोले ,भगवान सिंह, कृष्णा ,अनिल ,नेमसाय,प्रेमसाय, संजय कुमार, राम रूप ,रामकुमार, सुधारो, सुजीत कुमार, नारायण, सत्यम, सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news