सूरजपुर

ईद-उल-अजहा को लेकर शांति समिति की बैठक
16-Jun-2024 9:43 PM
ईद-उल-अजहा को लेकर शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,16 जून। ईद-उल-अजहा(बकरीद)  मनाये जाने को लेकर शनिवार को नगर लखनपुर के सामुदायिक भवन में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। बकरीद त्योहार मनाये जाने को लेकर आपसी विचार-विमर्श की गई।  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)  पुलिस तथा नगरवासियों के बीच शांति व्यवस्था  को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, नपं उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, पूर्व जपं उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल व मुस्लिम समुदाय के अन्य सम्मानीयजन हाजिर रहे।

मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा-लखनपुर में हिन्दू मुस्लिम पीढ़ी दर पीढ़ी साथ साथ त्योहार मनाते चले आये है। आज तक किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ है और उम्मीद है आगे भी नहीं होगा।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बीआर खांडे  ने आपसी प्रेम भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही। थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने भी शांति व्यवस्था कायम रखते हुए बकरीद मनाये जाने सभी से अपील की। 

शांति समिति के बैठक में नसरत अली, समीम खान, मुन्ना पांडे, दिनेश बारी, अनिल गुप्ता, दशरथ राजवाड़े जाने सार अख्तर ईबरार खान समसेरआलम इमरान अंसारी महफूज हैदर इनायत अंसारी  जहिरखान  स्थानीय मीडिया कर्मी थाना स्टॉफ  उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news