सूरजपुर

शाला प्रवेश उत्सव, बीईओ ने जन शिक्षकों सहित प्रधानपाठकों की ली बैठक
17-Jun-2024 4:43 PM
शाला प्रवेश उत्सव, बीईओ ने जन शिक्षकों सहित प्रधानपाठकों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,17 जून। लखनपुर विकासखंड अंतर्गत स्कूलों में शिक्षा सत्र 2024- 25 के लिए प्रवेश उत्सव सहित शैक्षणिक सत्र के तैयारी एवं सफल संचालन हेतु विशेष बैठक आयोजित की गई।

बताया गया कि लखनपुर में रविवार को सत्र 2024 -25 में शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ, प्रवेश उत्सव के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में शिक्षा सचिव के निर्देशों का समय सीमा में पूर्ण करने व प्रवेश उत्सव के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई, प्रवेश उत्सव के पूर्व शाला परिसर, कक्षा, मध्यान्ह भोजन का खाद्य सामग्री,शौचालय की स्वच्छता पर विशेष जानकारी दी गई साथ ही खतरनाक स्थिति वाले भवन जो जर्जर अवस्था में है उनको चिन्हांकित कर बच्चों को उस कक्षा में न बैठने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही स्कूल परिसर के आसपास खुले सेप्टिक टैंक, गड्ढे, बिजली के नंगे तार जैसी स्थिति से बचाव करने के लिए उपायों पर और सतर्कता पर चर्चा की गई।

शासन द्वारा प्रदान किए गए पाठ्य पुस्तक, गणवेश आदि का वितरण बच्चों को समय सीमा में किया जाए इस संबंध में निर्देश दिए गए। नवप्रवेशी बच्चों की संख्या को दर्ज करना और उनका 100 फीसदी प्रवेश दिलाना भी प्राथमिकता में रखा गया।

 विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय ने कहा कि शिक्षक पालक सम्मेलन शिक्षक पालक समिति का पुनर्गठन और शिक्षकों का आचरण पर भी बिंदुवार चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि स्कूल का माहौल उत्साह पूर्ण होना चाहिए। बच्चों के स्वस्थ वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर सकें इस हेतु विशेष प्रयास किए जाएं।

इस बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी एवं बी आर सी  द्विपेश पाण्डेय सहित समस्त प्राचार्य, प्रधान पाठक, संकुल समन्वयक,उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news