सूरजपुर

मंजूरी के 5 साल बाद भी सरगुजा संभाग में नहीं खुला कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय
20-Jun-2024 8:11 PM
मंजूरी के 5 साल बाद भी सरगुजा संभाग में नहीं खुला कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 20 जून।
वर्ष 2019 में सरगुजा संभाग में श्रम विभाग अंतर्गत खुलने वाला कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण नहीं खुला।

अंबिकापुर में औषधालय नहीं खुलने के कारण पंजीकृत श्रमिकों को उपचार हेतु नजदीकी औषधालय कोरबा या रायगढ़ जाना पड़ता है जिसकी दूरी संभाग मुख्यालय से लगभग 200 किमी. है,जिससे समय एवं धन के अभाव में श्रमिक स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हो रहे हंै। जबकि श्रम विभाग द्वारा बड़ी संख्या में इस योजना से श्रमिकों को जोड़ रखा है एवं प्रतिमाह उनसे अंशदान भी लिया जा रहा है, साथ ही औषधालय के संचालन के लिये पैरामेडिकल स्टाफ की पदस्थापना भी की गई है। 

बताया जाता है कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा अंबिकापुर में औषधालय प्रारंभ करने भवन हेतु कई बार टेंडर निकाला गया, लेकिन यह टेंडर सिर्फ कागजों तक रहा वर्तमान में राज्य में 42 औषधालय एवं 4 अस्पताल संचालित हो रहे हैं, किन्तु सरगुजा संभाग में एक भी नही जिससे संभाग के श्रमिक अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news