सूरजपुर

भटगांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव व न्योता भोज
11-Jul-2024 11:04 PM
भटगांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव व न्योता भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 11 जुलाई। संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं न्योता भोज का आयोजन बालक हाई स्कूल भटगांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता व अध्यक्षता बीजेपी जिला मंत्री अशोक सिंह ने की।  विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद परमेश्वरी राजवाड़े,सुखदेव राजवाडे,आशीष बाजपेयी, ए डी जुबली स्कूल के प्राचार्य फादर धन्ना स्वामी, बोईओ फूलयाय मरावी, बीआरसी अजेन्द्रनाथ दुबे रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शाला प्रवेश उत्सव को नगर पंचायत अध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए सभी नव प्रवेशी बच्चों को बधाई दी।

अशोक सिंह ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ कर बच्चों को सुनाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पार्षद परमेश्वरी राजवाडे ने शिक्षा मंत्री का संदेश पढ़ कर सुनाया। वहीं पार्षद आशीष बाजपेयी ने जिला कलेक्टर का संदेश पढ़ कर बच्चों को सुनाया। मानिकचंद गुप्ता ने बच्चों को धार्मिक श्लोक के माध्यम से प्रेरित करने किया।

विद्यालय के  प्राचार्य पी आर तोमर ने स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समस्त अतिथियों और पालकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी नव प्रवेशी बच्चों को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया व तिलक लगा कर मिठाई खिला कर व पाठ्य पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

वहीं संकुल स्तर के कई विद्यालय के मेधावी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर संकुल प्रभारी सुखलाल गुप्ता एवं व्यख्याता इन्दू मीत सोनवानी द्वारा सभी उपस्थित लोगों को न्योता भोज कराया। जहां बच्चों व अतिथियों ने एक साथ बैठ कर भोजन किया।

पौधरोपण भी

राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी संतोष गुप्ता के देख रेख में समस्त अतिथियों ने स्कूल के खेल कूद परिसर में अपने कर कमलों से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर बीजेपी नेता रमेश गुप्रा, विरेन्द्र गुप्ता, विजय राजवाडे, कांग्रेस नेता गणेश राजवाड़े,लालजी राजवाडे, शिक्षक के.जी बी पाण्डेय, संतोष गुप्ता, राजकुमारी मेहता,संजू गुप्ता, पंकज राय, पुनम सिहं, जाहिर अंसारी,बिना पोर्ते, सुमन साहू, सुमन रेखा खलखो, पुष्पा तिर्की, कस्तूरबा सिंह ,पी.एल तिर्की,बसंती महंत सहित पालक गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news